मंनोरजन: हिमांशी खुराना की आ गई कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट, फैंस बोले- 'प्लीज शूटिंग बंद करो और घर बैठो'

मंनोरजन - हिमांशी खुराना की आ गई कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट, फैंस बोले- 'प्लीज शूटिंग बंद करो और घर बैठो'
| Updated on: 18-Jul-2020 08:33 AM IST
मुंबई। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। कोरोना के एक्टिव केस 10 लाख को पार कर चुके हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार के साथ बॉलीबुड ( Bollywood) के कई सेलेब्स के घर पर कोरोना ने दस्तक दी। हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)की तबियत कुछ नसाज हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड 19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। हिमांशी की मैनेजर निधि ने एक्ट्रेस और सिंगर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Himanshi Khurana COVID 19 Report) शेयर उनका हाल बताया है।

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)की तबीयत खराब होने की खबर के बाद से उनके फैंस परेशान थे, सभी जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे। हिमांशी के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि हिमांशी को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बच गईं हैं।

हिमांशी की सेहत की जानकारी मैनेजर निधि ने अपने ट्विटर हैंडल से दी। निधि ने हिमांशी की कोरोना रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'उनकी सेहत के प्रति आप सभी लोगों की प्रार्थना, प्यार और चिंता दिखाने के लिए धन्यवाद। हिमांशी खुराना का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। भगवान का शुक्र है।'

हिमांशी खुराना ने निधि के इस ट्वीट को रीट्वीट एक स्माइली के साथ किया। इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

एक फैन ने इस लिखा- प्लीज, प्लीज, प्लीज शूटिंग बंद कर दें। कम से कम एक महीने के लिए घर पर ही रहें। अगर जरूरत हो तो तभी बाहर निकलें और सावधानियां बरतें। मॉल में ना जाएं और एसी वाली जगहों पर न बैठें। यह वायरस बहुत अप्रत्याशित है। डॉक्टर भी कोविड-19 का नेचर नहीं समझ पा रहे हैं। इस ट्वीट पर लोग उन्हें अच्छी सेहत की दुआ के साथ आगे सतर्क रहने के लिए सावधान कर रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।