NEW CORONA GUIDELINES IN RAJASTHAN: गृहविभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, स्कूल भी खुलेंगे

NEW CORONA GUIDELINES IN RAJASTHAN - गृहविभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, स्कूल भी खुलेंगे
| Updated on: 29-Jan-2022 08:59 AM IST
प्रदेश में कोरोना की संसोधित गाइडलाइन गृह विभाग ने शुक्रवार रात 8 बजे के बाद जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. साथ ही 10वीं और 12वीं के स्कूल 1 फरवरी से और 6वीं से लेकर 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे.  

कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद शुक्रवार को गृह विभाग ने संसोधित गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत स्कूलों के खुलने को लेकर संशय खत्म हो गया है. हालांकि पहली से पांचवी तक के स्कूल अभी बंद ही रहेंगे. नगरीय क्षेत्रों के निजी सरकारी स्कूल की कक्षा 10वीं से 12वीं तक 1 फरवरी से और कक्षा 6 से 9 की गतिविधियां 10 फरवरी से होंगी. स्कूल आने से पहले विद्यार्थियों को माता-पिता या अभिभावक की लिखित अनुमति जरूरी है. ऑनलाइन पढ़ाई की पढ़ाई ऑफलाइन के समानांतर चलती रहेगी. 

दुकानें और शॉपिंग मॉल अब 10 बजे तक खुलेंगे

समस्त दुकानें शॉपिंग मॉल्स एवं अन्य व्यवसायिक-व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात 10 बजे तक खोलने की छूट मिल है. नगरीय क्षेत्रों में रविवार का जन-अनुशासन कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है. रोज रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.

31 जनवरी के बाद वैक्सीन की डबल डोज है जरूरी

सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह / सभा / रैली /धरना प्रदर्शन / जुलूस /मेलों में 100 लोगों की  मौजूदगी को मंजूरी दी गई है. हालांकि संस्था प्रधान विभागाध्यक्ष कार्यालय प्रमुख अन्य संस्थान संचालकों को ये सुनिश्चित करना होगा कि इनमें शामिल होने वाले लोगों को वैकसीन की डबल डोज लगी है या नहीं. ये गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी.  

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।