पंजाब में विदेश से ही नहीं अन्य राज्यों से आने वालों को अब 14 दिन होम क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। सूबे में कोरोना के केस 6600 पार और माैतें 175 होने के बाद पंजाब सरकार ने सख्ती कर दी है। अब दूसरे राज्यों से पंजाब आने वालों के लिए ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया है। नियम सोमवार रात से लागू हो गए हैं। इसमें खासतौर पर दिल्ली व एनसीआर से आने वालों पर खास नजर रखी जाएगी।
पंजाब में अब वहीं वाहन प्रवेश कर सकेगा जिसने ई-रजिस्ट्रेशन कराया होगा। बिना रजिस्ट्रेशन पर नाके पर पुलिस कर्मचारी ई-रजिस्ट्रेशन कराएंगे। ई-रजिस्ट्रेशन कोवा एप से कर सकते हैं। इस ई-रजिस्ट्रेशन का मंतव्य चैकिंग वाले स्थानों पर लम्बी कतारों या भीड़-भाड़ के कारण होने वाली मुश्किल से यात्रियों को बचाना है।
गौर हो कि पहले पंजाब में स्क्रीनिंग के बाद ही लक्षण पाए जाने पर लोगों को क्वारेंटाइन किया जाता था। अगर अब एक दिन के लिए भी दूसरे राज्य जाते हैं तो लौटने पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। आपकों बता दें कि जून में पंजाब में कोरोना के केसों में काफी बढ़ाेतरी हुई है। हालांकि पिछले एक महीने के दौरान सूबे में सैंपलिंग काफी बढ़ गई है। इससे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
वो सब कुछ जो आपका जानना जरूरी
ये होगा फायदा... ई-रजिस्ट्रेशन से सरकार को पंजाब में प्रवेश करने वालों को ट्रेक करने में आसानी होगी। उनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।
कोरोना से 216 संक्रमित, 6 मौतें 58 अन्य गंभीर
सूबे में साेमवार काे 5 की माैत व 216 नए केस आए। वहीं, 58 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 52 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 6 वेंटिलेटर पर हैं। संक्रमितों का आंकड़ा अब 6681 और मौतों की संख्या 175 हो गई है। सूबे में सबसे ज्यादा खराब हालात जालंधर, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर अाैर संगरूर में हैं। यहां एक्टिव केस रोजाना बढ़ रहे हैं।
कहां-कहां मौतें...
किस जिले में कितने केस...
संगरूर 40, नवांशहर 30, लुधियाना 31, पटियाला 30, जालंधर 17, अमृतसर 12, बठिंडा 7, पठानकोट 2, मोहाली 15, कपूरथला 5, गुरदासपुर 11, मुक्तसर 6, फरीदकोट 7, फिरोजपुर 1, फतेहगढ़ साहिब 2
कहां कितने मरीज गंभीर
लुधियाना में 16, अमृतसर से 6, जालंधर, होशियारपुर, पटियाला, कपूरथला से 1-1 मरीज ऑक्सीजन व जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला में 1-1 वेंटिलेटर पर है।