बॉलीवुड: कोरोनावायरस के कारण आइफा अवॉर्ड समारोह भी हुआ स्थगित, मार्च के अंत में होने वाला था कार्यक्रम

बॉलीवुड - कोरोनावायरस के कारण आइफा अवॉर्ड समारोह भी हुआ स्थगित, मार्च के अंत में होने वाला था कार्यक्रम
| Updated on: 06-Mar-2020 05:53 PM IST
नई दिल्ली: चीन और इटली जैसे देशों के बाद अब भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर दिखने लगा है। अब तक भारत में कोरोनावायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। मनोरंजन की दुनिया पर भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, इंदौर, मध्यप्रदेश में होने वाले आइफा अवॉर्ड (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड) (IIFAA) भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस समारोह के आयोजकों ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर आइफा के तारीखों में बदलाव की पुष्टि की है।

View this post on Instagram

We will be back with new plans in Madhya Pradesh! . Please take the necessary precautions and stay safe. . #IIFA #IIFA2020

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on

आइफा (IIFAA) के आयोजकों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर जारी किये गए बयान में लिखा, "कोरोनावायरस के आस-पास बढ़ने के कारण आइफा फैंस और सामान्य लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत कर फिल्म उद्योग के हितधारकों ने आइफा अवॉर्ड 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है। यह अवॉर्ड शो मूलरूप में मार्च 2020 के अंत में निर्धारित किया गया था। अब आइफा से जुड़ी नई तारीख और समय जल्द ही आपको बता दी जाएगी।"

अपने बयान में आइफा (IIFAA) के आयोजकों ने आगे कहा, "आइफा उन नागरिकों और आइफा के फैंस के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जो इस शो का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से यहां सफर करके आने वाले हैं। हम ईमानदारी से असुविधा होने के लिए खेद प्रकट करते हैं। आशा करते हैं कि लोग इस स्थिति की संवेदनशीलता को समझेंगे। बता दें कि आइफा 2020 की मेजबानी इस बार सलमान खान द्वारा उनके शहर इंदौर में की गई थी।"

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।