International News: ईरान कर सकता है कुछ ही घंटों में सऊदी पर हमला, अमेरिकी सेना अलर्ट-VIDEO

विज्ञापन
International News - ईरान कर सकता है कुछ ही घंटों में सऊदी पर हमला, अमेरिकी सेना अलर्ट-VIDEO
विज्ञापन

International News: रूस यूक्रेन जंग अभी थमा नही है कि अरब देशों में भी जंग की आहट शुरु हो गई है. दरअसल सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ खुफिया जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया है कि ईरान सऊदी में कई जगहों पर हमला कर सकता है. इस जानकारी के सामने आते ही खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सऊदी और अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. सऊदी को किस तरह की जानकारी मिली है, इसके बारे में अधिकारियों ने नहीं बताया है.