Israel-Iran War: इजरायल ने बीती रात 60 लड़ाकू विमानों से किया ईरान के 'दिल' पर हमला, परमाणु ठिकाने ध्वस्त

Israel-Iran War - इजरायल ने बीती रात 60 लड़ाकू विमानों से किया ईरान के 'दिल' पर हमला, परमाणु ठिकाने ध्वस्त
| Updated on: 20-Jun-2025 12:47 PM IST

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव ने बृहस्पतिवार की रात उस समय नया मोड़ ले लिया जब इजरायली वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान पर भीषण हमला किया। इस सुनियोजित हमले में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने 60 से अधिक फाइटर जेट का इस्तेमाल करते हुए ईरान के सैन्य और परमाणु ढांचे पर कहर बरपाया।

120 विनाशकारी बमों से हिला तेहरान

इजरायली वायुसेना ने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि गुरुवार रात को उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर लगभग 120 महाविनाशकारी बम गिराए। इन हमलों का मुख्य उद्देश्य था ईरान की मिसाइल निर्माण इकाइयों, उनके इंजन संयंत्रों और कच्चे माल के भंडारण स्थलों को पूरी तरह से खत्म करना।

रक्षा मंत्रालय और परमाणु ठिकाने भी निशाने पर

आईडीएफ के मुताबिक, इस अभियान में ईरान के रक्षा मंत्रालय और एक प्रमुख परमाणु औद्योगिक केंद्र को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। इसके अलावा तेहरान स्थित स्पांड मुख्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया, जो कि उन्नत हथियारों और सैन्य तकनीकों के अनुसंधान एवं विकास का प्रमुख केंद्र था।

हवा में ही ढेर किए गए चार ईरानी ड्रोन

इस हमले के दौरान इजरायल ने केवल जमीनी ठिकानों को ही नहीं, बल्कि हवाई खतरों को भी समाप्त किया। ईरान द्वारा छोड़े गए चार मानव रहित ड्रोन (यूएवी) को इजरायली वायुसेना ने उड़ान के दौरान ही निशाना बनाकर मार गिराया।

ईरानी रडार और मिसाइल सिस्टम हुआ ध्वस्त

तेहरान और इस्फहान में स्थित ईरानी रडार और मिसाइल प्रणाली पर भी इजरायली विमानों ने हमला बोला। इन हमलों का उद्देश्य था इजरायली विमानों को रोकने वाले तंत्र को पूरी तरह से नाकाम करना। हमले के बाद जारी वीडियो में ईरानी रडार स्थलों के ध्वस्त होने की पुष्टि होती है।

क्षेत्रीय तनाव की नई पराकाष्ठा

इस हमले ने साफ कर दिया है कि इजरायल और ईरान के बीच छद्म युद्ध अब खुले टकराव की दिशा में बढ़ चुका है। जहां एक ओर इजरायल ने इसे आत्मरक्षा और भविष्य के खतरे को खत्म करने की कार्रवाई बताया है, वहीं ईरान की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मगर इस हमले के क्षेत्रीय और वैश्विक प्रभावों को लेकर चिंता गहराने लगी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।