Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: 2 घंटे में 200 LPG सिलेंडर फटे, ज्वलनशील केमिकल टैंकर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर
Rajasthan - जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: 2 घंटे में 200 LPG सिलेंडर फटे, ज्वलनशील केमिकल टैंकर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात को एक भयानक हादसा हुआ जब एक ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर। ने दूदू के मोखमपुरा के पास खड़े LPG गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। रात 10 बजे हुई इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, और देखते ही देखते LPG सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए।
सिलेंडरों में लगातार धमाके और दूर तक आवाज
हादसे के बाद एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडर फट गए। इन धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, और कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरे। करीब दो घंटे तक रुक-रुककर धमाके होते रहे, जिससे पूरा इलाका सहम गया। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर थे, जिनमें से अधिकांश फट गए औरRTO चेकिंग से बचने की कोशिश में हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और ट्रक ड्राइवर शाहरुख के अनुसार, केमिकल टैंकर का ड्राइवर RTO की गाड़ी देखकर बचने की कोशिश में टैंकर को ढाबे की तरफ मोड़ रहा था। इसी दौरान वह LPG ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद हुई स्पार्किंग से आग लग गई, जिसने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में टैंकर ड्राइवर जिंदा जल गया, जिसकी पहचान DNA टेस्ट के बाद ही हो पाएगी।बचाव कार्य और हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां। मौके पर पहुंचीं और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में पांच अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए। सुरक्षा कारणों से जयपुर-अजमेर हाईवे को दोनों ओर से बंद। कर दिया गया, जिससे 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को किशनगढ़ से रूपनगढ़ और जयपुर से टोंक रोड की ओर डायवर्ट किया गया। करीब 6 घंटे बाद बुधवार सुबह 4:30 बजे हाईवे को फिर से खोला जा सका। केमिकल टैंकर में बेंजीन भरी थी, जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है। अधिकारी टैंकर का तापमान कम करने और बचे हुए केमिकल को खाली करने के प्रयास में जुटे रहे।