जयपुर में कोरोना: संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3439; इनमें 2779 मरीजों को किया डिस्चार्ज, आज 51 नए पॉजिटिव मिले

जयपुर में कोरोना - संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3439; इनमें 2779 मरीजों को किया डिस्चार्ज, आज 51 नए पॉजिटिव मिले
| Updated on: 03-Jul-2020 11:23 PM IST

जयपुर शहर में शुक्रवार रात तक 51 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3439 हो गई है। इनमें 2779 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद अब जयपुर में 497 मरीजों का वार्ड में उपचार चल रहा है। यहां 420 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित हो चुके है। वहीं, संक्रमित लोगों की मौत की संख्या 163 हो गई है। जयपुर में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए अब तक 1.18 लाख सैंपलिंग हो चुकी है।

शुक्रवार को जयपुर में आदर्श नगर, अजमेर रोड, आमेर, चांदपोल, सीस्कीम, दुर्गापुरा, गलतागेट, गोपालपुरा, गोविंदगढ़, जगतपुरा, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, मानसरोवर, एमआई रोड, सांगानेर, सेठी कॉलोनी, शास्त्री नगर, सीकर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर व विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर्स से 51 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। 

प्रदेश में शुक्रवार को मेडिकल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 390 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। 10 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार 052 हो गया। लेकिन राहत की बात यह है कि अभी इनमें 15281 केस रिकवर हो गए है। इनमें 14962 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना महामारी की शुरूआत में कोरोना पॉजिटिव केसों को 28 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जा रहा था। लेकिन अब पांच से सात दिन में उन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। ताकि वे होम आइसोलेशन में रह सके। यहां अब तक 5272 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित हो चुके है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।