जयपुर में कोरोना / संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3439; इनमें 2779 मरीजों को किया डिस्चार्ज, आज 51 नए पॉजिटिव मिले

जयपुर शहर में शुक्रवार रात तक 51 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3439 हो गई है। इनमें 2779 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद अब जयपुर में 497 मरीजों का वार्ड में उपचार चल रहा है। यहां 420 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित हो चुके है। वहीं, संक्रमित लोगों की मौत की संख्या 163 हो गई है। जयपुर में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए अब तक 1.18 लाख सैंपलिंग हो चुकी

Vikrant Shekhawat : Jul 03, 2020, 11:23 PM

जयपुर शहर में शुक्रवार रात तक 51 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3439 हो गई है। इनमें 2779 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद अब जयपुर में 497 मरीजों का वार्ड में उपचार चल रहा है। यहां 420 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित हो चुके है। वहीं, संक्रमित लोगों की मौत की संख्या 163 हो गई है। जयपुर में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए अब तक 1.18 लाख सैंपलिंग हो चुकी है।

शुक्रवार को जयपुर में आदर्श नगर, अजमेर रोड, आमेर, चांदपोल, सीस्कीम, दुर्गापुरा, गलतागेट, गोपालपुरा, गोविंदगढ़, जगतपुरा, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, मानसरोवर, एमआई रोड, सांगानेर, सेठी कॉलोनी, शास्त्री नगर, सीकर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर व विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर्स से 51 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। 

प्रदेश में शुक्रवार को मेडिकल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 390 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। 10 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार 052 हो गया। लेकिन राहत की बात यह है कि अभी इनमें 15281 केस रिकवर हो गए है। इनमें 14962 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना महामारी की शुरूआत में कोरोना पॉजिटिव केसों को 28 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जा रहा था। लेकिन अब पांच से सात दिन में उन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। ताकि वे होम आइसोलेशन में रह सके। यहां अब तक 5272 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित हो चुके है।