राजस्थान: अनलॉक फेज-2 का 10वां दिन: 611 नए केस सामने आए, 6 की मौत; राज्य में 5 हजार के पार पहुंचा कुल एक्टिव केस का आंकड़ा

राजस्थान: अनलॉक फेज-2 का 10वां दिन - 611 नए केस सामने आए, 6 की मौत; राज्य में 5 हजार के पार पहुंचा कुल एक्टिव केस का आंकड़ा
| Updated on: 10-Jul-2020 11:15 PM IST

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 611 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49, जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चूरू में 15, हनुमानगढ़ में 13, नागौर में 12, धौलपुर में 9, सीकर में 8, कोटा और झुंझुनू में 7-7, करौली में 6, सिरोही और जालौर में 5-5, राजसमंद में 4, श्रीगंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में 2-2, झालावाड़ और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसका बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23174 पहुंच गई। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, अजमेर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई।

साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17620 पहुंच गई है। जिसमें से 17272 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 5057 पहुंच गई है। 




राजस्थान युनिवर्सिटी ने निरस्त किया परीक्षा का टाइम टेबल

युनिवर्सिटी, कॉलेजों में बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा के बाद राजस्थान युनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का टाइम टेबल निरस्त कर दिया है। युनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते ही 15 जुलाई से यूजी पार्ट थर्ड और पीजी फाइनल की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। 


जयपुर: 41 में से 10 मौतों की वजह- परिजनों द्वारा समय परर इलाज का निर्णय नहीं
जयपुर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 41 मृतकों की सोशल ऑडिट की गई। जो मृत अवस्था में अस्पातल लाए गए थे। जिसमें से 10 मरीजों की मौत इस कारण से हुई कि परिजनों ने डॉक्टर की बात नहीं मानी। साथ ही मरीज का इलाज कराने की बजाए सोचने में ही सारा वक्त गुजार दिया। अब तक कुल 78 लोगों की मौत के बाद पता चला कि उन्हे कोरोना था।


जोधपुर: बैंककर्मी पॉजिटिव मिलने पर बैंक दो दिन बंद
जोधपुर में बैंककर्मी भी संक्रमित मिल रहे हैं। जिसके चलते सहकारी बैंक की स्टेडियम शाखा को शुक्रवार तक बंद रखा गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महामंदिर शाखा के कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। अब सभी की रिपोर्ट आने तक शाखा को बंद कर दिया गया है।  



राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3807(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3629 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1930, पाली में 1413, उदयपुर में 830, धौलपुर में 817, कोटा में 776, नागौर में 883, डूंगरपुर में 481, अजमेर में 720, झालावाड़ में 380, सीकर में 685, चित्तौड़गढ़ में 215, सिरोही में 636, टोंक में 213, जालौर में 509, भीलवाड़ा में 284, राजसमंद में 355, झुंझुनूं में 446, चूरू में 369, बीकानेर में 757, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 643 मरीज मिले हैं।
  • इसके अलावा, अलवर में 1070, दौसा में 207, बारां में 74, सवाई माधोपुर में 121, करौली में 128, हनुमानगढ़ में 125, प्रतापगढ़ में 142 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 70, बूंदी में 18 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 155 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 497 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 168 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 23, बीकानेर में 18, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सवाई माधोपुर में में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।