राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 611 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49, जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चूरू में 15, हनुमानगढ़ में 13, नागौर में 12, धौलपुर में 9, सीकर में 8, कोटा और झुंझुनू में 7-7, करौली में 6, सिरोही और जालौर में 5-5, राजसमंद में 4, श्रीगंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में 2-2, झालावाड़ और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसका बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23174 पहुंच गई। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, अजमेर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई।
साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17620 पहुंच गई है। जिसमें से 17272 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 5057 पहुंच गई है।

राजस्थान युनिवर्सिटी ने निरस्त किया परीक्षा का टाइम टेबल
युनिवर्सिटी, कॉलेजों में बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा के बाद राजस्थान युनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का टाइम टेबल निरस्त कर दिया है। युनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते ही 15 जुलाई से यूजी पार्ट थर्ड और पीजी फाइनल की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था।
जयपुर: 41 में से 10 मौतों की वजह- परिजनों द्वारा समय परर इलाज का निर्णय नहीं
जयपुर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 41 मृतकों की सोशल ऑडिट की गई। जो मृत अवस्था में अस्पातल लाए गए थे। जिसमें से 10 मरीजों की मौत इस कारण से हुई कि परिजनों ने डॉक्टर की बात नहीं मानी। साथ ही मरीज का इलाज कराने की बजाए सोचने में ही सारा वक्त गुजार दिया। अब तक कुल 78 लोगों की मौत के बाद पता चला कि उन्हे कोरोना था।
जोधपुर: बैंककर्मी पॉजिटिव मिलने पर बैंक दो दिन बंद
जोधपुर में बैंककर्मी भी संक्रमित मिल रहे हैं। जिसके चलते सहकारी बैंक की स्टेडियम शाखा को शुक्रवार तक बंद रखा गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महामंदिर शाखा के कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। अब सभी की रिपोर्ट आने तक शाखा को बंद कर दिया गया है।

राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं