एजुकेशन: जेईई एडवांस 2020 के नतीजे घोषित, 96 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में लिया था हिस्सा

एजुकेशन - जेईई एडवांस 2020 के नतीजे घोषित, 96 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में लिया था हिस्सा
| Updated on: 05-Oct-2020 11:10 AM IST
एजुकेशन डेस्क | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in ओपन करें. इसके बाद उन्हें JEE Advanced Results 2020 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जो नया पेज खुलेगा उस पर अभ्यर्थी को अपना क्रेडेंशियल और लॉगिन की इंटर कर सबमिट करना होगा. क्रेडेंशियल और लॉगिन की सबमिट करते ही अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा. अभ्यर्थी भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना न भूलें.

96 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में लिया था हिस्सा

जेईई मेंस 2020 का रिजल्ट घोषित होने के बाद जेई एडवांस 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस 12 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक की गयी थी. 21 सितंबर 2020 को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था. जबकि जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी. जेईई एडवांस 2020 की यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी.

इस परीक्षा के लिए कुल 01 लाख 60 हजार 831 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. परीक्षा में कुल करीब 96 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की 29 सितंबर 2020 को जारी किया गया था. जारी की गई आंसर की के गलत उत्तरों पर अभ्यर्थियों से 01 अक्टूबर 2020 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक आपत्तियां भी मांगी गई थी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।