महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा लगातार जारी है. अब देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया ये कहते हुए कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है. साथ ही बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर बना दिए गए हैं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई है.राज्यपाल ने कल विधानसभा का सत्र बुलाया है. सदन की कार्यवाही सुबह 8 बजे शुरू होगी. नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
प्रो-टेम स्पीकर होता क्या है?प्रो-टेम लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अंग्रेजी में मतलब है- For the Time Being या आसान हिंदी में कहें तो- ‘फिलहाल’.‘फिलहाल’ इसलिए कि प्रो-टेम स्पीकर परमानेंट यानी स्थायी स्पीकर की नियुक्ति तक ही विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करता है. यानी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की शपथ और बहुमत का फ्लोर टेस्ट प्रो-टेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर की निगरानी में होना है.