Bihar : उद्घाटन के पहले ही बह गया करोड़ों की लागत से बना किशनगंज का पुल
Bihar - उद्घाटन के पहले ही बह गया करोड़ों की लागत से बना किशनगंज का पुल
|
Updated on: 18-Sep-2020 06:47 AM IST
किशनगंज : बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) जिले से खबर आ रही है कि एक निर्माणाधीन पुल (bridge) बह गया है। यह मामला दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत का है। यहां गोवाबाड़ी में 1 करोड़ 42 लाख की लागत से बर रहा गोवाबाड़ी पुल बह गया है। इस इलाके के लोग फिलहाल बाढ़ (Flood) की विभीषिका झेल रहे हैं।
नदी के तेज बहाव से कटी कच्ची सड़कबताया जाता है कि पथरघट्टी के ग्वालटोली के पास कनकई नदी का बहाव तेज हो गया है। जिसके कारण कच्ची सड़क तेजी से कटती गई। इस दौरान निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पर चचरी बनाकर लोग आनाजाना कर रहे थे। अब पुल के एक हिस्से के धंस जाने से उधर का पूरा इलाका टापू की शक्ल ले चुका है। 20 मीटर डायवर्सन को नहीं बांधने के कारण करोड़ों का नुकसान हो चुका है। ये पुल बनकर तैयार था।2017 की बाढ़ में कट गया था इलाकालोगों का कहना है कि अप्रोच रोड की मरम्मती होते ही आवाजाही शुरू हो जाती। लेकन उद्घाटन से पहले ही पुल जमीदोंज हो गया। गौरतलब है कि साल 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ में दिघलबैंक प्रखंड पूरी तरह से तबाह हो गया था। जिसमें गोआबाड़ी-कुढ़ेली के बीच भी सड़कें कटीं। बाद में वहां पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ। लेकिन लोगों की उम्मीद पूरी होने से पूर्व ही उस पर पानी फिर गया। निष्पक्ष जांच की मांगस्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण में अनियमितता बरती गई है। संवेदक और अभियंता ने नियमों को ताक पर रख कर पुल निर्माण कार्य किया है। ग्रामीणों के इस बयान के बाद मामले की लीपापोती करने का काम शुरू हो चुका है। संवेदक मो नदीम ने इसे प्राकृतिक आपदा बताया है। जबकि एआईएमआईएम के नेता हसन जावेद ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक महीने से इलाके की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। अब ये पुल भी ध्वस्त हो गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि संबंधित ठीकेदार और अभियंता के काम की निष्पक्ष जांच कराई जाए। अब मामले की चाहे जितनी जांच करा ली जाए पर सच तो यही है कि यह पुल पानी का हल्का दबाव भी नहीं झेल पाया।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।