चूरू: कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का सरदारशहर को एम्बुलेंस भेट
चूरू - कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का सरदारशहर को एम्बुलेंस भेट
चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के बिज़्नस्मैन कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू ने अपनी जन्म भूमि के लिए बहुत कुछ किया | अभी सरदारशहर कोरोना से झूझ रहा है इस वक्त भी उन्होंने सरदारशहर में एक एम्बुलेंस भेट की है और अपने फार्म पे ऑक्सीजन प्लाट लगा रहे है और वहां पे रोगियों के उपचार की उचित व्यवस्था की जा रही है ताकि सरदारशहर के नागरिको को किसी प्रकार की समस्या ना हो |