मनोरंजन: प्रेग्नेंट हो गईं हैं 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस

मनोरंजन - प्रेग्नेंट हो गईं हैं 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस
| Updated on: 10-Jul-2020 11:41 PM IST

एक लंबे अरसे से चला आ रहा जीटीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' लॉकडाउन के बाद एक नए अवतार मे पेश होने जा रहा है. रेहाना पंडित (रेहाना मल्होत्रा) की एंट्री के साथ इस शो की कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. रेहाना, आलिया का रोल निभाने वाली हैं. पहले इस किरदार मे शिखा सिंह थी. लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण उन्हे यह शो छोड़ना पड़ा. अब आलिया का रोल रेहाना पंडित निभाने वाली हैं जो कि एक नेगेटिव किरदार है.


गौरतलब है कि आलिया इस शो में अभि यानी शबीर आहलूवालिया की बहन बनी हैं. रेहाना अपने इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनका कहना है, "‘कुमकुम भाग्य’ जी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और आलिया का किरदार निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा. लेकिन मुझे आशा है कि लोगों ने जैसा प्यार मुझ से पहले शिखा सिंह को दिया था वैसा ही प्यार वो मुझे भी देंगे."


रेहाना कहती हैं इस कैरेक्टर मे कई परतें और क ई तरह के शेड्स हैं. साथ ही रेहाना यह भी बताती है कि कोरोना के चलते सेट पर कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके तहत पूरी टीम को सावधानियां बरतनी पड़ेंगी. रेहाना की एंट्री के साथ-साथ सीरियल मे रणबीर और प्राची के जीवन में भी कई बदलाव आने वाले हैं.


उधर, एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) और उनके पतिकरण शाह (Karan Shah) प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किया है उसमें एक डॉग भी नजर आ रहा है. करण मजाक करते हुए लिखते हैं कि हमारा डॉग खुश नहीं है क्योंकि उसका सुकून छीन लिया जाएगा और परिवार में एक नया सदस्य जुड़ जाएगा. जून में घर में नए मेहमान के आने का उम्मीद है.

आपको बता दें शिखा ने अपने करियर की शुरुआत ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल से की थी. इसके बाद इन्हें ‘न आना इस देस लाडो’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाल इश्क’ में देखा गया था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।