Covid-19: कोविड-19 वैक्सीन के लिए लक्ष्मी मित्तल व उनके परिवार ने 3300 करोड़ रुपये का दान दिया

Covid-19 - कोविड-19 वैक्सीन के लिए लक्ष्मी मित्तल व उनके परिवार ने 3300 करोड़ रुपये का दान दिया
| Updated on: 11-Jul-2020 12:46 AM IST

स्टील टाइकून के नाम से पहचाने जाने वाले लक्ष्मी निवास मित्तल (Lakshmi Niwas Mittal) और उनके प रिवार ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) तैयार करने के लिए 35 लाख पाउंड (करीब 3300 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया है. मित्तल परिवार ने यह रकम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के वैक्सीनोलॉजी विभाग को दिया है. यह विभाग जेनर इंस्टीट्यूट (Jenner Institue) के अंतर्गत आता है और इसके निदेशक प्रोफेसर एड्रियन हिल हैं.


अब इस विभाग का नाम बदलकर 'लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली प्रोफेसरशिप ऑफ वैक्सीनोलॉजी' रखा जाएगा. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डेवलपमेंट ऑफिस ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है.


दुनिया का सबसे बेहतरीन वैक्सीन इंस्टीट्यूट

वैक्सीन की पढ़ाई को लेकर जेनर इंस्टीट्यूट को दुनिया का सबसे बेहतरीन इंस्टीट्यूट माना जाता है. कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर यह इंस्टीट्यूट जोर-शोर से जुटा हुआ है. अब यह दुनिया का सबसे बड़ा एकेडेमिक वैक्सीन सेंटर बन चुका है. फिलहाल, इस इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित किए गए एक वैक्सीन का मानव ट्रायल (COVID-19 Vaccine Human Trial) यूनाइटेड किंग्डम, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में चल रहा है.


लक्ष्मी मित्तल ने क्या कहा?

इस रिपोर्ट में आर्सेलरमित्तल के CEO लक्ष्मी मित्तल के हवाले से लिखा गया है, 'पूरी दुनिया के लिए यह साल एक वेकअप कॉल है ताकि हम भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकें. हम सभी ने महसूस किया है कि कैसे एक महामारी समाजिक और आर्थिक स्तर पर नुकसान पहुंचा सकती है.' उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से ही हेल्थकेयर में विशेष रुचि रखता हूं. सभी की तरह मैं भी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर होने वाले काम पर ध्यान रहा था.


मित्तल ने कहा, 'प्रोफेसर हिल से एक दिलचस्प बातचीत के बाद मेरे परिवार और मैंने इस निर्णय पर पहुंचे कि हिल और उनकी टीम पूरी मेहनत और लगन से काम कर रही है. वो केवल मौजूदा संकट के लिए नहीं, बल्कि आगामी भविष्य की संभावित चुनौतियों पर भी काम कर रहे हैं.'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।