Lemon Rate: नींबू को लगी 'नजर', चार राज्यों से आमद के बाद थोक में 60 रु. प्रति किलो दाम

Lemon Rate - नींबू को लगी 'नजर', चार राज्यों से आमद के बाद थोक में 60 रु. प्रति किलो दाम
| Updated on: 11-May-2022 01:25 PM IST
पिछले एक महीने से नींबू की कीमतों (Neembu Price) के आसमान पर पहुंचने के बाद अब राहत की खबर आ रही है. रिटेल मार्केट में 400 रुपये किलोग्राम तक बिका नींबू थोक बाजारों में काफी सस्‍ता हो गया है. हालांकि रिटेल में अभी भी नींबू के महंगे दाम वसूले जा रहे हैं. आज के रेट की बात करें तो दिल्‍ली में नींबू के दाम (Lemon price) काफी गिर गए हैं. इसके साथ ही एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्‍जी मंडी आजादपुर में नींबू भी पहले से ज्‍यादा मात्रा में पहुंच रहा है. लिहाजा मई-जून की गर्मी में नींबू से राहत मिलने की उम्‍मीद है.

दरअसल, अप्रैल में रिटेल में नींबू के दामों ने 200 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा भी पार कर लिया था। वहीं बीते सप्ताह कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश से नींबू की आमद शुरू हो गई। जिसके चलते थोक में पहले 140 से 160 रुपये प्रति किलो चल रहे दाम लुढ़ककर 80 से लेकर 110 रुपये प्रति किलो रह गए थे। इस बीच बुधवार को अब गुजरात तथा महाराष्ट्र से भी नींबू की आमद शुरू हो गई है।

दिल्‍ली की आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) में आज नींबू का थोक रेट (Neembu Wholesale Rate) 60 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहा है. नींबू के दामों में यह काफी बड़ी गिरावट है. जबकि पिछले हफ्ते तक इसी मंडी में नींबू थोक में 160 से 180 रुपये प्रति किग्रा तक बिक रहा था. यही वजह थी कि रिटेल मार्केट में नींबू (Neembu In Retail Market) की कीमतें अचानक आसमान छूने लगीं और नींबू ने फल और मेवाओं (Fruits and Dry Fruits) को पीछे छोड़ दिया. मंडी में नींबू के थोक विक्रेता वीरेंद्र जैन ने बताया कि आज नींबू का रेट काफी टूटा है. संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक नींबू (Neembu Price) का थोक रेट 50 रुपये प्रति किलोग्राम से भी नीचे पहुंच जाएगा.


रमजान के महीने में नींबू की मांग काफी बढ़ी थी. इसके अलावा बाढ़ के चलते फसल को हुए नुकसान की वजह से नींबू की आवक कम थी. हालांकि अप्रैल-मई में नींबू की मांग और कीमत दोनों ही ऊंची होने के कारण आंध्र प्रदेश से ज्‍यादातर फसल यहीं भेजी जा रही है. इसके अलावा मंडी में तेलंगाना और कर्नाटक का भी माल आ रहा है. तीन राज्‍यों से माल आने के चलते आज नींबू का दाम काफी गिरा है. आमतौर पर कर्नाटक (Karnataka) से मई के आखिर या जून के पहले हफ्ते में नींबू आना शुरू होता है लेकिन दाम ज्‍यादा चढ़ने के कारण अप्रैल के महीने से ही कर्नाटक से भी नींबू दिल्‍ली भेजा जा रहा है. हालांकि आंध्र और कर्नाटक के नींबू में बहुत मामूली अंतर होता है.


हालांकि दिल्‍ली-गुरुग्राम सहित कई शहरों में रिटेल मंडियों में अभी भी नींबू 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है. थोक में नींबू के दाम टूटने के बावजूद रिटेल विक्रेताओं की ओर से नींबू महंगा होने की दलीलें दी जा रही हैं. इसे लेकर विक्रेताओं का कहना है कि उन्‍होंने नींबू का स्‍टॉक किया हुआ है, वह महंगे दामों पर खरीदा हुआ है, लिहाजा उसी के अनुसार कीमत पर बेचना मजबूरी है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।