महाराष्ट्र: मैंने महाराष्ट्र के सीएम को अपनी ही ईमेल आईडी से भेजा था पत्र: परमबीर सिंह

महाराष्ट्र - मैंने महाराष्ट्र के सीएम को अपनी ही ईमेल आईडी से भेजा था पत्र: परमबीर सिंह
| Updated on: 21-Mar-2021 01:52 PM IST
मुंबई: महाराष्ट्र में एंटीलिया केस को लेकर सियासी भूचाल के बीच मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी गई चिट्ठी सही है और वो चिट्ठी खुद मैंने ही भेजी है. जिस मेल के जरिए लेटर भेजा गया है वो मेल आईडी भी मेरी ही है.

बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आरापों से इनकार कर दिया है और उनपर मानहानि करने की भी बात कही है. इस सवाल पर परमबीर सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एंटीलिया केस की जांच के दौरान ही परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाया गया था. उनका तबादला होमगार्ड विभाग में कर दिया गया था.

चिट्ठी में महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर आरोप

पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे को एक लेटर लिखा था. लेटर में उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था. वहीं, इस मसले पर अनिल देशमुख का कहना है कि परमबीर सिंह खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि सचिन वाजे ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उनसे हर महीने 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने को कहा था.

महाराष्ट्र में सियासी भूचाल

एंटीलिया केस में कानून के हाथ कहां तक पहु्ंचेंगे ये अब ये पहेली बनता जा रहा है. मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का नाम सामने आने के बाद किसी को अंदाजा नहीं था कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार भी सवालों के घेरे में आ जाएगी. अनिल देशमुख का नाम सामने आने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने सहयोगी पार्टियों को आत्ममंथन करने के लिए कहा है.

उधर, विपक्ष लगातार उद्धव सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. बीजेपी नेता व पार्टी प्रवक्ता राम कदम ने तो उद्धव ठाकरे और अनिल देशमुख के नार्को टेस्ट की भी मांग की है. इतना ही नहीं अनिल देशमुख पर सियासी संकट बढ़ता देख एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में अजित पवार और जयंत पाटिल को बैठक के लिए बुलाया है. इधर, शिवसेना सांसद संजय राउत भी शरद पवार से मिलने की तैयारी में हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।