देश: PM को इंतजार कराने और तुरंत मीटिंग छोड़ने पर बोलीं ममता- परमिशन ली थी

देश - PM को इंतजार कराने और तुरंत मीटिंग छोड़ने पर बोलीं ममता- परमिशन ली थी
| Updated on: 28-May-2021 08:15 PM IST
यास चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आधे घंटे इंतजार कराने और फिर कुछ फाइलें देकर तुरंत निकलने के आरोपों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सफाई दी है। ममता बनर्जी का कहना है कि उस बैठक के दौरान ही राज्य के एक और इलाके में अधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने मीटिंग बुलाई थी। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी और इस दौरान मेरी दीघा में मीटिंग थी। मैंने उन्हें रिपोर्ट सौंपी और 20,000 करोड़ रुपये की मदद की मांग की। 10,000 करोड़ रुपये की मदद दीघा के विकास के लिए और इतनी ही रकम सुंदरबन के विकास के लिए मांगी।'

ममता ने पीएम मोदी से की 20,000 करोड़ की मदद की मांग

ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुमति लेने के बाद मीटिंग को छोड़ा था। उन्होंने कहा, 'मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि मेरी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग है। इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और मीटिंग से बाहर निकली।' बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह शनिवार को राज्य में यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगी। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'सागर और हिंगलगंज में रिव्यू मीटिंग्स के बाद मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कलाईकुंडा में मुलाकात की और उन्हें बंगाल में चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में बताया। मैंने उन्हें राज्य में हुए नुकसान के संबंध में भी रिपोर्ट सौंपी। अब मैं दीघा में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा बैठक करूंगी।'

पहले ममता ने कराया इंतजार, फिर आते ही निकल गईं

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में ममता बनर्जी और उनके मुख्य सचिव 30 मिनट की देरी से पहुंचे। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी को आधे घंटे तक इंतजार कराने के बाद पहुंचीं ममता बनर्जी ने कुछ रिपोर्ट्स पीएम को सौंपीं और मीटिंग से निकल गईं। ममता बनर्जी का कहना था कि उनकी कुछ और मीटिंग्स हैं। हालांकि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में राज्यपाल जगदीप धनखड़ मौजूद रहे। बंगाल में मीटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वे भी किया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।

झारखंड, ओडिशा और बंगाल के लिए पीएमओ ने किया मदद का ऐलान

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे थे। वहां हालात का जायजा लेने के बाद उनकी सीएम नवीन पटनायक के साथ रिव्यू मीटिंग हुई थी। केंद्र सरकार की ओर से 500 करोड़ रुपये ओडिशा और इतनी ही रकम बंगाल एवं झारखंड के लिए देने का ऐलान किया गया है। पीएमओ ने कहा है कि एक मंत्री समूह राज्यों का दौरा करेगा और उसकी रिपोर्ट के बाद और मदद करने पर विचार किया जाएगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।