विदेश: इटली के शख्स ने कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए नकली हाथ पर टीका लगवाने की कोशिश की

विदेश - इटली के शख्स ने कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए नकली हाथ पर टीका लगवाने की कोशिश की
| Updated on: 04-Dec-2021 03:09 PM IST
रोम: विश्व कोरोना के कहर से जूझ रहा है। भारत समेत कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona Omicron Variant) का डर बना हुआ हैं। फिर एक बार कोरोना की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है। जिससे भारत समेत कई देशों ने कोरोना का टिका लगाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी अजीबोगरीब खबर (Corona Vaccine Weird News) सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर इटली (Italian Man Dodge Vaccine with Silicon Arm) की है। यहां एक शख्स ने कोरोना वैक्सीन से बचने के लिए ऐसा तरकीब निकला कि जानकार हर कोई दंग रह गया। हालांकि, शख्स की चोरी पकड़ी गई है।   

नर्स को हुआ व्यक्ति पर शक

दरअसल नॉर्थवेस्ट इटली के बिएला (Biella) में एक 50 साल के शख्स ने कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट हासिल करने की लालच में वैक्सीन लगवाने पहुंचा था। वहां पहुंचकर जब वो वैक्सीन लगवाने के लिए बैठा तो नर्स ने उससे शर्ट की स्लीव ऊपर करने के लिए कहा। शख्स ने शर्ट के ऊपर के कुछ बटन खोलकर अपनी बांह का कुछ हिस्सा सामने किया। जब नर्स ने इंजेक्शन लगाने से पहले उस हिस्से को छुआ तो उसे कुछ शक हुआ। स्किन को छूने से वो काफी अलग लग रही थी। 

असली हाथ पर जोड़ा सिलिकॉन से बना हाथ

नर्स समझ गई कुछ तो गड़बड़ है इसलिए उसने शख्स से पूरा हाथ दिखने के लिए कहा। जब नर्स नहीं मानी तो शख्स को हाथ दिखाना पड़ा। शख्स का हाथ देखते ही नर्स हैरान रह गई। वो सिलिकॉन (Silicon Hand to get Corona Vaccine) से बना नकली हाथ था जिसपर आदमी वैक्सीन लगवाने पंहुचा था।  शख्स नर्स को घूस देकर मामला शांत करवाना चाहता था। घटना के बाद अब शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को काम और ट्रैवेल करने के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत थी मगर वो वैक्सीन लगवाने से डरता था इसलिए असल में टीका नहीं लगवाना चाहता था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।