Mardaani 2 Quick Revie | रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' उसी मुद्दे को दिखाती है जिसे लेकर इन दिनों देश में उबाल है। इन दिनों हर रोज़ रेप की ख़बरें आ आ रही हैं। ऐसे में रानी मुर्खजी की फिल्म 'मर्दानी 2' फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में रानी मुखर्जी एक सीरियल किलर के केस को सुलझाती हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी शिवाजी रॉय नाम की पुलिस अफसर के किरदार में है जो अपराधी विशाल जेठवा को पकड़ती हैं। ये अपराधी महिलाओं के साथ क्रूरता से पेश आता है और फिर उसके बाद उन्हें जान से मार देता है। छह प्वाइंट्स में जानिए फिल्म ता सटीक रिव्यू।
फिल्म कहीं भी अपने मुद्दे से भटकती नहीं है। फिल्म छोटी है लेकिन जिस मक़सद से बनाई गई है उसे दर्शकों को समझा जाती है।
ये फिल्म रेप के साथ साथ समाज में महिलाओं की भूमिका पर उठ रहे सवालों की भी वकालत करती है।
फिल्म रानी का एक मोनो लॉग भी है जिसमें वो कहती हैं- "बराबरी दूर की बात है औरतों को बस हिस्सेदारी मिल जाए बहुत है।"
फिल्म में विलेन के किरदार में विशाल जेटवा है और अपनी डेब्यू फिल्म में उनकी एक्टिंग दमदार है।
डायरेक्टर गोपी पुछरान ने इसमें रेपिस्ट की मानसिकता पर ज्यादा ज़ोर डाला है कि कैसे वो औरत की तरक्की को हजम नहीं कर पाता और कहता है, "हीरोइन को हीरोइन ही रहना चाहिए।। हीरो बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"
पूरी फिल्म रानी मुखर्जी के कंधों पर है। रानी ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है और कुल मिलकर ये फिल्म अपने उस मकसद में कामयाब होती है जिसके लिए ये इसे बनाया गया है।
यहां देखिए मर्दानी 2 का ट्रेलर:
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।