Churu News: विधायक कृष्णा पूनिया को जान का खतरा - डिप्टी सीएम पायलट जैसी जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली

Churu News - विधायक कृष्णा पूनिया को जान का खतरा - डिप्टी सीएम पायलट जैसी जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली
| Updated on: 05-Jul-2020 07:23 AM IST

सादुलपुर । राजगढ़ विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के जीवन को खतरा देखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह सुरक्षा सीआईडी (सुरक्षा) के एसपी की रिपोर्ट पर उपलब्ध करवाई है। राज्य सरकार ने चूरू एसपी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए। आदेशों की पालना में एसपी ने विधायक पूनिया की सुरक्षा के तहत दो एएसआई सहित 35 पुलिसकर्मी लगाए हैं।


एएसआई व पुलिस के जवान शनिवार शाम विधायक के आवास पहुंचे। एसपी चूरू की तरफ से जारी किए आदेश में विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग व उप महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) के पत्र का हवाला देते हुए उल्लेख किया है कि सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के जीवन को खतरे के तहत वर्तमान में राउंड द क्लॉक पीएसओ कुल 3 की सुरक्षा दी हुई थी।


एसपी सीआईडी (सुरक्षा) जयपुर के पत्र के अनुसार विधायक की सुरक्षा को खतरों के संबंध में प्राप्त आसूचना के क्रम में सुरक्षा में अभिवृद्धि कर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा व उनके पति द्रोणाचार्य अवाॅर्डी कोच वीरेंद्र पूनिया की सुरक्षार्थ दो पीएसओ की सुरक्षा उपलब्ध करवाई है। उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।


जेड श्रेणी सुरक्षा पाने वाली जिले की पहली व राजस्थान की दूसरी विधायक
सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया प्रदेश की दूसरी राजनेता हैं, जिन्हें सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। राजस्थान में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। अब प्रदेश में डॉ. कृष्णा पूनिया दूसरी राजनेता हैं, जिन्हें यह सुरक्षा मिली है। जिले में पहली बार किसी राजनेता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

सीआईडी को मिले इनपुट के आधार पर दी सुरक्षा 
^मुझे व्यक्तिगत फोन पर कोई धमकी नहीं मिली। सीआईडी को इनपुट मिलने पर राज्य सरकार की तरफ से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। 


डॉ. कृष्णा पूनिया, विधायक

विधायक की सुरक्षा के तहत 2 एएसआई सहित 35 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एस्कॉर्ट के लिए 12 पुलिसकर्मी। 3 ड्राइवर व डबल गार्ड में 10 पुलिसकर्मी। 6 पीएसओ व दो वाचर्स मैन (सिविल वर्दी)। विधायक के पति द्रोणाचार्य अवाॅर्डी कोच वीरेंद्र पूनिया की सुरक्षा के लिए दो पीएसओ लगाए हैं।


इनकी महीने की सेलेरी औसतन 16.55 लाख रुपए बनती है। एस्कार्ट के रूप में तीन गाड़ियां के खर्च सहित प्रति महीने 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। वहीं राज्य सरकार की तरफ से किसी को निजी स्तर पर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने पर एक एएसआई का रोज का 7 हजार रुपए, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल का 6500 रुपए तय है। इस हिसाब से महीने का 68.55 लाख रुपए खर्चा बैठता है।


लॉरेंस विश्नोई के नाम से बनी एफबी आईडी पर बिना नाम के दी गई थी धमकी
राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर बिना किसी नाम से धमकी दी गई थी। फेसबुक आईडी पर लिखा गया था कि एसएचओ विश्नोई की मौत के जिम्मेदार तैयार रहे।

एसएचओ की मौत के बाद वायरल हुई एक वाॅट्सएप चेट में एसएचओ विश्नोई द्वारा विधायक के प्रेशर की बातें सामने आई थी। हालांकि विधायक ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन लॉरेंस के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर दी गई धमकी से मामला गंभीर हो गया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।