Mumbai News: मुंबई के 50 से ज्यादा हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Mumbai News - मुंबई के 50 से ज्यादा हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
| Updated on: 18-Jun-2024 10:59 PM IST
Mumbai News: मुंबई के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में जसलोक हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल समेत 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल 17 जून को वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल कर भेजे गए हैं। मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस के मुताबिक, सारे धमकी भरे ईमेल एक ही आईडी-Beeble.com से आए थे। इस वेबसाइट का सर्वर साइप्रस में लोकेटेड था। मेल में हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम में बम लगाए होने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। 

हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स को धमकी

वहीं, मुंबई के हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स को एक ईमेल मिला है, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मुंबई की वीपी रोड पीएस इस मामले की जांच कर रही है।

नागपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले नागपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला, जिसके बाद वहां गहन सुरक्षा जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे मेल के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को नागपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसकी सूचना दोपहर करीब 2:00 बजे नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी गई। ई-मेल में कहा गया था कि एयरपोर्ट पर बम रखा गया है।" 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "देश के अन्य हिस्सों के हवाई अड्डों पर भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। धमकी के बाद नागपुर एयरपोर्ट की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अगले 24 घंटों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।" उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल में भी नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को इसी तरह का बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।