नगर निगम चुनाव जयपुर : कांग्रेस और भाजपा के 4-4 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

नगर निगम चुनाव जयपुर - कांग्रेस और भाजपा के 4-4 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
| Updated on: 21-Oct-2020 09:11 AM IST

नगर निगम चुनाव में मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कांग्रेस के 5 और भाजपा के चार प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए हैं। इनमें कांग्रेस के चार प्रत्याशी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के हैं और उन्हें डबल सिंबल दे दिए गए थे। वरीयता के हिसाब से उनके पहले नामांकन भरने वाले चारों प्रत्याशियों के पर्चे सही माने गए हैं।

कांग्रेस में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए हैं उनमें निगम में कांग्रेस के पूर्व प्रतिपक्ष नेता धर्मसिंह सिंघानिया का वार्ड-71 से, मुकेश शर्मा का वार्ड-66 से, रतनलाल सैनी का वार्ड-68 से और कमल वाल्मीकि का वार्ड-91 के नामांकन शामिल हैं।

भाजपा में जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए हैं, उनमें झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में महेंद्र यादव, पूनम कंवर, और जितेंद्र लखेरा का नाम शामिल है। वार्ड-134 में भाजपा के रघुनाथ नरेड़ी का नामांकन भी खारिज हो गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार हेरिटेज में कुल 100 वार्डों के लिए 546 प्रत्याशियों ने 598 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 38 प्रत्याशियों के 55 नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। अब यहां 508 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्डों के लिए अब चुनावी मैदान में 822 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

यहां 877 प्रत्याशियों की ओर से 946 नामांकन दाखिल करवाए गए थे। इनमें से 55 प्रत्याशियों के 72 नामांकन पत्रों को जांच के बाद निरस्त कर दिया गया है। गुरुवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद मैदानी प्रत्याशियों के नाम रह जाएंगे।

पहली तस्वीर साफ- 25 वार्डाें में सीधा मुकाबला

नामांकन छंटनी के बाद हेरिटेज के 8 वार्डों (2, 8, 9, 37, 53, 59, 73, 82) और ग्रेटर में 17 वार्डों (24, 33, 54, 56, 58, 73, 74, 75, 76, 79, 97, 109, 116, 128, 136, 139, 143) में िसर्फ दाे ही प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं

14 वार्डों में 10 से अधिक प्रत्याशियाें की बीच मुकाबला हाेगा, हालांकि नामांकन वापसी का आखिरी दिन गुरुवार काे है और इसके बाद स्थिति और साफ हाे जाएगी। ग्रेटर निगम के वार्ड 20 में सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी निगम चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। कुल 250 वार्डों में से 211 वार्डों में 3 से 9 प्रत्याशियाें में मुकाबला है।

भाजपा-कांग्रेस के 2-2 बड़े बागी चेहरे सीधे टक्कर देंगे

ग्रेटर व हेरिटेज निगम में 4 बड़े बागी चेहरे ऐसे हैं, जो पार्टी के विरोध में खुलकर मैदान में आ गए हैं। सबसे बड़ा चेहरा भाजपा के दिवंगत सांसद गिरधारीलाल भार्गव के पुत्र मनोज भार्गव का है, जो पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ खुलकर उतरे हैं। भाजपा के पूर्व चेयरमैन संजीव शर्मा भी बागी हो गए हैं।

कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन मोहन मीणा ने तो दो वार्डों से पार्टी के खिलाफ फॉर्म भर दिए हैं। पार्षद रमेश बैरवा भी निर्दलीय उतर गए हैं। भाजपा-कांग्रेस ने 69 पार्षदों के टिकट काट दिए। बड़ा सवाल यह है कि 66 पार्षद, जिनके टिकट कटे वे क्या शांत रहेंगे अथवा भितरघात की तैयारी में है?

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।