India-Nepal Border: नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पर फिर चलाई गोलियां, भारतीय युवक की हालत गंभीर

India-Nepal Border - नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पर फिर चलाई गोलियां, भारतीय युवक की हालत गंभीर
| Updated on: 20-Jul-2020 12:17 AM IST

भारत नेपाल सीमा (India Nepal Border) पर नेपाल (Nepal) की ओर से की गई फायरिंग में एक युवक के घायल होने की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) में रविवार को नेपाल पुलिस (Nepal Police) ने तीन भारतीय नागरिकों पर गोलियां चलाई जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशनगंज एसपी ने जानकारी दी है कि मामले की जांच की जा रही है.


अब तक मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब साढे़ सात बजे तीन युवक भारत-नेपाल सीमा के नजदीक अपने मवेशी ढूंढने के लिए गए थे जहां नेपाल पुलिस के सिपाहियों ने इस पर अचानकर फायरिंग कर दी. तीन में से एक युवक को गोली लग गई जिसके चलते वह घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को किशनगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल का पूर्णिया में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से ही सीमा पर सशस्त्र सीमा बल अलर्ट पर है और दोनों देशों के अधिकारियों की बैठकें भी हो रही हैं.


पिछले महीने भी हुई थी ऐसी घटना 

बता दें नेपाल की ओर से की गई ये इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा करने वाली नेपाल आर्म्ड फोर्स (Nepal Armed Forces) ने पिछले माह बिहार के सीतामढ़ी में एक झड़प के दौरान गोलीबारी कर दी जिसमें कि एक भारतीय की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे


भारत नेपाल के बीच ये है विवाद

ये घटना ऐसे समय हुई है जब भारत का नेपाल के साथ सीमाओं के निर्धारण को लेकर विवाद जारी है. नेपाल ने संसद में पास नक्शे में भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया है, जिसे भारत खारिज करता रहा है. बता दें भारत ने पिछले वर्ष 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद नवंबर में अपना नया नक्शा जारी किया था. नेपाल ने भारत के इस नक्शे पर आपत्ति जताते हुए भारत के कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया.


इसके बाद नेपाल ने जून में संविधान में संशोधित कर इन तीनों भारतीय हिस्सों को अपना बताया और नया नक्शा जारी किया. भारत की ओर से नेपाल के इस कदम का कड़ा विरोध किया गया और इस पर आपत्ति जताई गई. इसके बाद से ही नेपाल भारत को लेकर कई विवादित बयान भी दे चुका है

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।