कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लगाया गया रात्रि कर्फ्यू

कोरोना वायरस - उत्तर प्रदेश के मथुरा में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लगाया गया रात्रि कर्फ्यू
| Updated on: 12-Apr-2021 03:58 PM IST
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले (Mathura District) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) मामलों में अचनाक बढ़ोतरी पर जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. प्रशासन ने जिले में तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू कर दिया. रविवार को एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी. इसने बताया कि कर्फ्यू प्रतिदिन रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा. जिला अधिकारी नवनीस सिंह चहल ने कहा कि अगले आदेश यही स्थिति बनी रहेगी. जिले बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाने की जरुरत पड़ी.

उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक सेवाओं, पंचायत चुनाव, बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य, आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल पंपों, सीएनजी स्टेशनों आदि से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. इसके अलावा साफ-सफाई के कार्यों से जुड़े लोगों को भी छूट दी गई है. मंडियों में थोक व्यापार और फैक्ट्रियों को भी कर्फ्यू से छूट रहेगी.

एक अधिकारी ने बताया कि बस और ट्रेन में यात्रा करने वालों लोगों को कर्फ्यू के दौरान टिकट दिखाने पड़ सकते हैं. बता दें कि मथुरा में पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते शनिवार को जिले में 91 मामलों की पुष्टि हुई जबकि रविवार को ये संख्या बढ़कर 171 हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या 590 से बढ़कर 735 पर पहुंच गई है. जिला अधिकारी के मुताबिक हालांकि पिछले चौबीस घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।