Bihar Political Crisis: राज्‍यपाल से नीतीश 1 बजे करेंगे मुलाकात, महागठबंधन के नेता भी साथ में सौंपेंगे समर्थन पत्र

Bihar Political Crisis - राज्‍यपाल से नीतीश 1 बजे करेंगे मुलाकात, महागठबंधन के नेता भी साथ में सौंपेंगे समर्थन पत्र
| Updated on: 09-Aug-2022 12:40 PM IST
Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. जेडीयू आज बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर तेजस्वी यादव की आरजेडी के साथ सरकार बना सकती है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर महागठबंधन की बैठक चल रही है. वहीं जेडीयू ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात का वक्त भी मांग लिया है. राज्यपाल से सीएम नीतीश कुमार एक बजे मुलाकात करेंगे. उनके साथ में महागठबंधन के नेता भी समर्थन पत्र सौंपेंगे.

इस्तीफा नहीं देंगे नीतीश

इस बीच जानकारी आ रही है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. वह बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की अगुआई में आगे बढ़ने की बात कही है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, क्रांति दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई. आइए क्रांति दिवस से प्रेरणा ग्रहण करें, कुछ नया करने की, नई शुरुआत की. बिहार वासियों, देश को नई दिशा देने की. नीतीश कुमार की अगुआई में कदम दर कदम आगे बढ़ाने की.

जेडीयू के ज्यादातर सांसद-विधायक बैठक में पहुंचे

वहीं जेडीयू की बैठक में ज्यादातर सांसद और विधायक पहुंचे हैं. जेडीयू के एमएलसी बीरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बैठक में जो फैसला होगा, उसको मानेंगे. जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा, हमारे नेता नीतीश कुमार की छवि पर बट्टा लगाने की कोशिश मंजूर नहीं.

इस बीच कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जेडीयू-बीजेपी सरकार गिर चुकी है. कांग्रेस के तमाम विधायक राबड़ी देवी का आवास पहुंचे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मीटिंग के बाद सब कुछ हो जाएगा कि सीएम का चेहरा कौन होगा लेकिन इस पर अभी कोई बात नहीं हुई.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 43 सीटों पर सिमटी JDU को मुख्यमंत्री पद देने के बाद BJP का जिस प्रकार का रवैया रहा, वह नीतीश कुमार को कभी रास नहीं आया. विभिन्न मुद्दों पर BJP और JDU अलग-अलग राग अलापती रही. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जिस तरह 'चिराग मॉडल' की बात की, उससे यह तय हो गया कि JDU अलग रास्ते पर निकल पड़ी है।

BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया ये बड़ा बयान

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मै उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं, मुझे अभी क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. न ही किसी ने फोन किया. 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए निकलूंगा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए पर विश्वास जताया है. शाहनवाज ने कहा कि मंत्रियों के तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचने की कोई जानकारी नही है. 

सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी कोटे के मंत्री अपना इस्तीफा नहीं देंगे. उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के घर पर बिहार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है. दूसरी तरफ, राबड़ी आवास पर सुबह से विधायकों के पहुंचने की वजह से हलचल तेज हो गई है. विपक्षी आरजेडी अब अगले कदमों पर विचार कर रही है. तो वहीं कांग्रेस ने खुलकर अपना समर्थन देने का एलान किया है.


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।