Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तुम्हारे जैसे पर तो कोई थूकेगा भी नहीं’, जब ट्रोल पर भड़कीं बबीताजी ने दे डाली गालियां

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah - ‘तुम्हारे जैसे पर तो कोई थूकेगा भी नहीं’, जब ट्रोल पर भड़कीं बबीताजी ने दे डाली गालियां
| Updated on: 18-Jul-2020 10:49 AM IST
Mumbai: जीटीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। फैंस शो के हर किरदार को काफी पसंद करते हैं। शो में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Duttaa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। हाल ही में बबीता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसपर divine 1758 नाम के एक यूजर ने काफी भद्दा कमेंट किया था।


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah / बबिता जी’ ने शाहरुख खान के साथ किया है काम, बॉलीवुड के इस एक्टर को कर चुकी है डेट, जानें एक्ट्रेस के बारे...



Taarak Mehta / अरमान कोहली संग रिश्तों पर ‘बबीता जी’ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-‘बस अब बहुत हुआ’

यूजर ने मुनमुन दत्ता को ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा, ‘एक रात का कितना?’ यूजर के इस कमेंट पर मुनमुन दत्ता भड़क गईं और उसे इसका करारा जवाब दिया। मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘क्यों बे इधर भीख मांगने क्यों आया है। औकात भूल गया अपनी। भगवान ने जितनी बकवास शक्ल दी है तुम्हारी बातें भी उतनी ही बकवास हैं। तुम्हारे जैसे पर तो कोई थूकेगा भी नहीं।’


मुनमुन दत्ता ने आगे अपने कमेंट में जमकर उस यूजर की क्लास लगाई और लिखा, ‘ अगर मर्द हो तो सामने आकर ये सब बातें किया कर। मैंने सोचा तुम्हें ब्लॉक करने से पहले एक बार तुम्हारी औकात याद दिला दूं। अब यहां से जाओ अपनी खराब सी शक्ल लेकर।’ मुनमुन दत्ता के इस कमेंट के बाद यूजर की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नही है। इससे पहले भी मुनमुन कई बार ट्रोल को करारा जवाब देते हुए नजर आ चुकी हैं।

बता दें तारक मेहता… में दिग्गज अभिनेता दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं। वहीं जानें-मानें कवि शैलेष लोढ़ा शो में लेखर तारक मेहता की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शो में बबीता का किरदार में दिखाई देती हैं। फैंस शो में जेठालाल की अपनी पड़ोसन बबीता से फ्लर्टिंग को खूब एंजॉय करते हैं।

फिलहाल तारक मेहता… के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।