Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah / ‘तुम्हारे जैसे पर तो कोई थूकेगा भी नहीं’, जब ट्रोल पर भड़कीं बबीताजी ने दे डाली गालियां

Jansatta : Jul 18, 2020, 10:49 AM
Mumbai: जीटीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। फैंस शो के हर किरदार को काफी पसंद करते हैं। शो में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Duttaa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। हाल ही में बबीता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसपर divine 1758 नाम के एक यूजर ने काफी भद्दा कमेंट किया था।


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah / बबिता जी’ ने शाहरुख खान के साथ किया है काम, बॉलीवुड के इस एक्टर को कर चुकी है डेट, जानें एक्ट्रेस के बारे...



Taarak Mehta / अरमान कोहली संग रिश्तों पर ‘बबीता जी’ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-‘बस अब बहुत हुआ’

यूजर ने मुनमुन दत्ता को ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा, ‘एक रात का कितना?’ यूजर के इस कमेंट पर मुनमुन दत्ता भड़क गईं और उसे इसका करारा जवाब दिया। मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘क्यों बे इधर भीख मांगने क्यों आया है। औकात भूल गया अपनी। भगवान ने जितनी बकवास शक्ल दी है तुम्हारी बातें भी उतनी ही बकवास हैं। तुम्हारे जैसे पर तो कोई थूकेगा भी नहीं।’


मुनमुन दत्ता ने आगे अपने कमेंट में जमकर उस यूजर की क्लास लगाई और लिखा, ‘ अगर मर्द हो तो सामने आकर ये सब बातें किया कर। मैंने सोचा तुम्हें ब्लॉक करने से पहले एक बार तुम्हारी औकात याद दिला दूं। अब यहां से जाओ अपनी खराब सी शक्ल लेकर।’ मुनमुन दत्ता के इस कमेंट के बाद यूजर की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नही है। इससे पहले भी मुनमुन कई बार ट्रोल को करारा जवाब देते हुए नजर आ चुकी हैं।

बता दें तारक मेहता… में दिग्गज अभिनेता दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं। वहीं जानें-मानें कवि शैलेष लोढ़ा शो में लेखर तारक मेहता की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शो में बबीता का किरदार में दिखाई देती हैं। फैंस शो में जेठालाल की अपनी पड़ोसन बबीता से फ्लर्टिंग को खूब एंजॉय करते हैं।

फिलहाल तारक मेहता… के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER