Temple: राजस्थान के लोक देवता श्री पाबूजी राठौड़

Temple - राजस्थान के लोक देवता श्री पाबूजी राठौड़
| Updated on: 27-Jun-2020 09:30 AM IST

लोक देवता श्री पाबूजी राठौड़ राजस्थान के लोक देवताओं में से एक माने जाते हैं। राजस्थान की संस्कृति में इन्हें विशेष स्थान प्राप्त है। पाबूजी राठौड़ उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने लोक कल्याण के लिए अपना सारा जीवन दाँव पर लगा दिया और देवता के रूप में हमेशा के लिए अमर हो गए। पाबूजी को लक्ष्मणजी का अवतार माना जाता है। राजस्थान में इनके यशगान स्वरूपपावड़े’ (गीत) गाये जाते हैं मनौती पूर्ण होने पर फड़ भी बाँची जाती है। पाबूजी को लक्ष्मणजी का अवतार माना जाता है।पाबूजी की फड़पूरे राजस्थान में विख्यात है। राजस्थान के लोक देवता श्री पाबूजी राठौड़ की संक्षिप्त जीवनी पढ़िए |


राठौड़ राजवंश के पाबूजी राठौड़ का जनम १३वीं शताब्दी ( वि. सं. १२९६) में फलौदी (जोधपुर) के निकट कोलुमण्ड में, पिता धांधल जी राठौड़ एवं माँ कमलादे के घर हुआ | ये राठौड़ों के मूलपुरुष राव सीहा के वंशज थे | इनका विवाह अमरकोट के राजा सूरजमल सोढा की पुत्री सुप्यारदे से हो रहा था की ये फेरों के बीच से ही उठकर अपने बहनोई जीन्दराव खींची से देवल चारणी ( जिसकी केसर कालमी घोड़ी मांग कर लाये थे ) की गायें छुड़ाने चले गए और देचूँ गाँव में वि.सं १३३३ में युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए | अर्धविवाहित सोढ़ी पाबूजी के साथ सती हो गई | इनकी यह यशगाथा पाबूजी की फड़ में संकलित है |


कौन है देवल चारणी? 

लोक देवता श्री पाबूजी राठौड़ ने देवल नामक चारण देवी को बहन बना रखा था | देवल के पास एक बहुत सुन्दर और सर्वगुण सम्पन्न घोड़ी थी. जिसका नाम था केसर कालवी | देवल अपनी गायों की रखवाली इस घोड़ी से करती थी | इस घोड़ी पर जायल के जिंदराव खिचीं की आँख थी | वह इसे प्राप्त करना चाहता था | जींदराव और पाबूजी में किसी बात को लेकर मनमुटाव भी था | विवाह के अवसर पर पाबूजी ने देवल देवी से यह घोड़ी मांगी | देवल ने जिंदराव की बात बताई | तब पाबू ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो वह अपना कार्य छोड़कर बिच में ही जायेगे | देवल ने घोड़ी दे दी |


प्लेग रक्षक एवं ऊंटों के देवता के रूप में पाबू जी की विशेष मान्यता है | कहा जाता है की मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट (सांडे) लाने का श्रेय लोक देवता श्री पाबूजी राठौड़ जी को ही है | अतः ऊंटों के पालक राइका (रेबारी) जाती इन्हें अपना आराध्य देव मानते हैं | ये थोरी और भील जाती में अतिलोकप्रिय हैं तथा मेहर जाती के मुसलमान इन्हें पीर मान कर पूजा करते हैं |


पाबूजी केसर कालमी घोड़ी और बाईं ओर झुकी पग के लिए प्रसिद्ध हैं | इनका बोध चिन्ह भाला है|

कोलुमण्ड में इनका सबसे प्रमुझ मंदिर है, जहाँ प्रतिवर्ष चैत्र अमावस्या को मेला लगता है |
पाबूजी से सम्बंधित गाथा गीतपाबूजी के पावड़ेमाठ वाद्य के साथ नायक एवं रेबारी जाती द्वारा गाये जाते हैं |


पाबूजी की पड़नायक जाती के भोपों द्वारारावणहत्थावाद्य के साथ बाँची जाती है |

चंदा-डेमा एवं हरमल पाबूजी के रक्षक सहयोगी के रूप में जाने जाते हैं |

पाबूजी गौरक्षक होने के साथ साथ अछूतोद्धारक भी थे |


श्री पाबूजी राठौड़ के पाँच प्रमुख साथी सरदार चांदो जी, सरदार सावंत जी, सरदार डेमा जी, सरदार हरमल जी राइका और सलजी सोलंकी थे, जिन पर इन्हें अटूट विशवास थाथोरी जाती के लोग सारंगी के साथ पाबूजी की यश गाथा गाते हैं, जिसे यहाँ की स्थानीय बोली मेंपाबू जी धणी रो बाचनाकहते हैं |



Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।