सियासी भाईचारा: कांग्रेस विधायकों ने बाड़ेबंदी के बीच मनाई राखी, सीएम गहलोत ने दी बधाई

सियासी भाईचारा - कांग्रेस विधायकों ने बाड़ेबंदी के बीच मनाई राखी, सीएम गहलोत ने दी बधाई
| Updated on: 03-Aug-2020 04:47 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान (Political crisis) के बीच आज कांग्रेस विधायकों ने बाड़ाबंदी में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया. जैसलमेर के रेतीले धोरों में स्थित लग्जरी होटल सूर्यगढ़ में महिला विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को राखी बांधी. सबसे पहले मंत्री ममता भूपेश ने सीएम अशोक गहलोत को राखी बांधी. उसके बाद सभी महिला विधायकों ने एक एक करके सीएम को राखी बांधी. वहीं कई विधायकों की बहनें भी राखियां बांधने होटल पहुंची.



कई विधायकों की बहनें भी पहुंची होटल

होटल में दोपहर में मंत्री ममता भूपेश के बाद विधायक गंगा देवी, कृष्णा पूनिया, शकुंतला रावत, सफिया जुबेर और जाहिदा खान सहित बाड़ेबंदी में मौजूद सभी महिला विधायकों ने सीएम गहलोत को राखी बांधी. वहीं कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को राखी बांधी. दूसरी तरफ बाड़ेबंदी में बंद कई विधायकों की बहनें भी होटल में राखियां बांधने पहुंची. जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे की बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए के लिये सुबह सूर्यगढ़ होटल पहुंची. उनके साथ रूपाराम की बेटी जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी आई. उनके अलावा बीटीपी विधायक राजकुमार रौत की बहन भी राखी लेकर सूर्यगढ़ होटल पहुंची.




सीएम ने ट्वीट करके दी बधाई

रक्षाबंधन के मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति में बेटियों के महत्व को दर्शाता है. कलाई पर बंधा रक्षासूत्र हमें सदैव बेटियों एवं बहनों के सम्मान, सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है. राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को 'फ्री' यात्रा का गिफ्ट दिया है. महिलायें आज रात 12 बजे तक रोडवेज और एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं.


मंत्री डॉ. कल्ला बोले बाड़ाबंदी नहीं, पॉलिटिकल ट्रेनिंग

वहीं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि हमारे विधायक बाड़ेबंदी में नहीं हैं. विधायकों को हम विधानसभा में बेहतरीन परफॉर्मेंस की ट्रैनिंग दे रहे हैं. विधायकों को पॉलिटिकल ट्रेनिंग के लिए जैसलमेर लाया गया है. सभी मंत्री काम कर रहे हैं. कुछ मंत्री एक दो दिन में जयपुर चले जाए जाएंगे. बकौल कल्ला जनता का कोई काम नहीं रुक रहा है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।