प्रतापगढ पंचायत चुनाव 2020: वल्लभनगर, कोटड़ा, भींडर की 119 पंचायतों में चुने नए सरपंच
प्रतापगढ पंचायत चुनाव 2020 - वल्लभनगर, कोटड़ा, भींडर की 119 पंचायतों में चुने नए सरपंच
|
Updated on: 18-Jan-2020 04:51 PM IST
प्रतापगढ जिले की वल्लभनगर पंचायत समिति के 24 ग्राम पंचायतों के मतदान शुक्रवार को हुए। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण हुए। तेज सर्दी होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान पुलिस का जाब्ता तैनात था। अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत वल्लभनगर, नवानिया, रुंडेड़ा में जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने दौरा कर जानकारी ली। इस बीच मेनार में 91 वर्षीय मोहनीबाई लखमावत ने अपना वोट दिया। क्षेत्र में पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसके साथ ही पुलिस उपअधीक्षक वृत वल्लभनगर हितिका वासल ने मेनार, रुडेड़ा, भटेवर, नवानिया पहुंचकर रिपोर्ट ली। मोकपोल के दौरान कीकावास में ईवीएम में खराबी आई। बाद में ईवीएम को बदल दिया।भींडर पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच-वार्डपंच के लिए मतदान हुआ। पंचायत मुख्यालय के मतदान केंद्र पर सुबह 8 शुरू हुआ। मतदान कई जगहों पर देर रात तक मतदान होता रहा। इसके बाद परिणाम घोषित होना शुरू हो गया। शनिवार को उपसरपंच का चुनाव होगा। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में सुबह सर्दी के असर होने के बावजूद भी मतदाताओं ने जागरूकता दिखाते हुए मतदान के लिए पहुंचे। लेकिन कई मतदाता दोपहर के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंचे तो लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। इस वजह से देर रात तक मतदान होता रहा।तहसील क्षेत्र की 66 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्डपंचों के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। लोग मतदान समय से पूर्व ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। शाम तक बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। कई जगह अत्यधिक भीड़ होने पर अतिरिक्त टीमों को भेजा गया। क्षेत्र में सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण हुई। एहतियात के तौर पर एरिया मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्रसिंह, एसडीएम टी शुभमंगला, एडीशनल एसपी, तहसीलदार भाणाराम मीणा, डिप्टी भूपेंद्र, थानाधिकारी धनपत सिंह आदि नजर रखे हुए थे।चार जगह भीड़ ज्यादा होने से अतिरिक्त पोलिंग पार्टी भेजी: क्षेत्र के कोदमाल, बाखेल, खाखरिया, घाटा, कोटड़ा मुख्यालय पर 99 पोलिंग बूथ पर भीड़ अधिक होने से उपखंड कार्यालय पर मौजूद रिजर्व टीमों को भेजना पड़ा ताकि जल्द कार्य निपटाया जा सके। महाद, पालछा, पाथरपाडी, मंडवाल, सुलाव में मतदान से पूर्व होने वाले मोकपोल के दौरान ईवीएम में खराबी आने पर ईवीएम बदलनी पड़ी।गउपीपला, बाखेल से आई अनियमितताओं की शिकायत: गउपीपला पंचायत मुख्यालय पर बीएलओ और सचिव के लिए वोटिंग के दौरान अनियमितता की शिकायत की गई। इस पर नायब तहसीलदार बीरबल गऊपीपला पहुंचे और बीएलओ और सचिव को हटाकर उपखंड कार्यालय पर लगाया। इधर, बाखेल से भी दीवी देवी के खिलाफ वोटरों को बरगलाने की शिकायत उपखंड कार्यालय पर आई। इस पर मांडवा थानाधिकारी पवनसिंह को वहां भेजा गया।लूणदा में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें चार मतदान कक्षों में 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन वार्ड एक, दो, तीन के मतदान कक्ष में मतदान 8.30 बजे शुरू हुआ। तकनीकी खामी के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हो पाया। हालांकि 5 बजे बाद भी कई मतदाता मतदान बूथ पर लंबी-लंबी कतारों में वोट डालने के लिए खड़े रहे तथा 6 बजे तक भी करीब 80-90 से अधिक मतदाता के लिए मतदान प्रकिया जारी रही।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।