PSL 2021: राशिद खान ने रोका क्रिस गेल का तूफान, गजब की बॉल पर किया बोल्ड - देखें VIDEO

PSL 2021 - राशिद खान ने रोका क्रिस गेल का तूफान, गजब की बॉल पर किया बोल्ड - देखें VIDEO
| Updated on: 23-Feb-2021 10:56 AM IST
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में क्वैटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स (Quetta Gladiators Vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया। जहां फखर जमान (Fakhar Zaman) की धुआंधार पारी की बदौलत लाहौर ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। क्वैटा की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) का भी बल्ला गरजा। उन्होंने 68 रन की पारी खेली। उन्होंने भी 5 चौके और 5 छक्के जड़े। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने राशिद खान (Rashid Khan) की गेंद पर चौके और छक्के जड़े। उसके बाद राशिद (Rashid Khan) ने ही उनको बोल्ड मारा और गजब का रिएक्शन दिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। 

राशिद खान के पहले ओवर में क्रिस गेल ने छक्का जड़ा। फिर अगले ओवर में चौका जड़ दिया। क्रिस गेल अपने पुराने अंदाज में नजर आए और हर गेंद पर प्रहार करते दिखे। चौका खाने के बाद राशिद खान ने अगली गेंद पर क्रिस गेल को बोल्ड मार दिया और हाथ उठाकर पीछे इशारा करने लगे। वो बता रहे थे कि उनका नाम राशिद खान है। 

देखें Video:

मैच की बात करें, तो क्वैटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे। उनकी तरफ से क्रिस गेल ने 68 रन की पारी खेली। सरफराज अहमद ने भी 40 रन बनाए थे। वहीं हारिस राउफ ने 3 विकेट झटके। 

जवाब में लाहौर ने बेहतरीन शुरुआत दी। फखर जमान ने 82 रन बनाए। फिर मोहम्मद हफीज ने 73 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इसी के तहत उन्होंने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।