Holi Hacks: होली के रंग कर न दें चेहरा खराब, काम आएंगे ये टिप्स

Holi Hacks - होली के रंग कर न दें चेहरा खराब, काम आएंगे ये टिप्स
| Updated on: 18-Mar-2022 06:03 PM IST
Best Skincare Hacks for Holi 2022: होली खेलते समय एक दूसरे को रंग लगाने में जितना मजा आता है उतनी ही परेशानी बाद में स्किन पर लगे रंग को छुड़ाने में होती है। ऐसे में कई बार लोग अपनी त्वचा पर लगे रंग को हटाने के लिए उसे जोर-जोर से रगड़ने लगते हैं। जिसकी वजह से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है। अगर होली खेलने के बाद आपको भी रंग छुड़ाने में परेशानी होती है तो इस होली परेशान होने की जगह अपनाएं ये आसान होली हैक्स। 

होली के रंग से बचने के लिए अपनाएं ये होली हैक्स-

-होली खेलने जा रहे हैं तो उससे लगभग एक घंटा पहले अपने पूरे शरीर पर नारियल या सरसों का तेल लगा लें। तेल लगाने से होली के रंग त्वचा के सीधे सपंर्क में नहीं आते हैं और धोने पर आसानी से साफ भी हो जाते हैं। इसके अलावा तेल लगाने से त्वचा की नमी भी बनी रहती है। जबकि ड्राई स्किन पर रंग ज्यादा आसानी से अपनी जगह बना लेता है।  

-होली खेलने के लिए चेहरे के अलावा हाथ और पैरों की स्किन को बचाने के लिए ऐसे कपड़े पहनें जो स्किन को पूरी तरह कवर करें। जिससे रंग आपकी त्वचा पर सीधा न लगें। 

-होली खेलने के तुरंत बाद नहाने न जाएं। त्वचा के रंग के दाग निकालने के लिए सबसे पहले एक सूती कपड़ा लेकर उस पर साबुन लगाकर अपनी स्किन पर लगे रंग को हटाने की कोशिश करें। ऐसा करने से काफी हद तक चेहरे से रंग निकल जाएगा। 

- रंग लगने से चेहरे पर जलन होने पर या ज्यादा रंग लगने पर चेहरे को ठंडे पानी से धोने के बाद कटे हुए फ्रिज में रखे आलू से मसाज करें। थोड़ी ही देर में जलन से राहत मिलेगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।