Aurangabad Rail Accident: 16 मजदूरों की मौत पर रेलवे का बयान- ड्राइवर ने हॉर्न तो बजाया था लेकिन...

Aurangabad Rail Accident - 16 मजदूरों की मौत पर रेलवे का बयान- ड्राइवर ने हॉर्न तो बजाया था लेकिन...
| Updated on: 08-May-2020 05:32 PM IST
नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कटकर 16 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग महाराष्ट्र (Maharashtra) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लौट रहे थे। हादसा महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) के करीब हुआ। इस हादसे ने देशभर को गमजदा कर दिया। रेलवे (Railway) ने बयान जारी कर इस मामले पर दुख जताया।

दक्षिण मध्य रेलवे ने अपने बयान में कहा कि आज (8 मई) सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर बड़ा हादसा (Train Accident) हुआ। कुछ लोग बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच पटरी पर सो रहे थे। तभी वहां से मालगाड़ी गुजरी। पटरी पर सो रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति को मामूली चोट है। उसे औरंगाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर ने सोए लोगों को देखकर हॉर्न बजाया

रेलवे ने अपने बयान में आगे कहा कि ड्राइवर ने ट्रैक पर सोए लोगों को देख लिया था। उसने तुरंत हॉर्न बजाया। ड्राइवर ने उन लोगों को बचाने की सारी कोशिशें की, लेकिन नाकाम रहा। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ, मेडिकल टीम और रेलवे के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराई।

बयान में कहा गया है कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (साउथ सेंट्रल सर्कल) की अध्यक्षता में हाई लेवल इंक्वॉयरी कमेटी बैठाई गई है।

हादसे में मारे गए सभी मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) और उमरिया (Umaria) जिले के थे। ये सभी महाराष्ट्र के जालना में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे। बताया जाता है कि ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के लिए निकली स्पेशल ट्रेन को पकड़ना चाहते थे। उम्मीद थी कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे। करीब 45 किलोमीटर चलने के बाद सभी थक गए और ट्रैक पर ही आराम करने लगे। थकान की वजह से ज्यादातर लोगों को नींद आ गई और वे ट्रैक पर ही सो गए। इसी दौरान ट्रेन आ गई।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।