Rajasthan: AEN से मारपीट मामले में MLA गिर्राज सिंह मलिंगा का सरेंडर

Rajasthan - AEN से मारपीट मामले में MLA गिर्राज सिंह मलिंगा का सरेंडर
| Updated on: 11-May-2022 06:10 PM IST
धौलपुर के बाड़ी में डिस्कॉम के AEN हर्षदापति से मारपीट के मामले में कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बुधवार को जयपुर में सरेंडर कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे मलिंगा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने गए थे। उसके बाद जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के सामने सरेंडर करने के बाद मलिंगा ने कहा- मुख्यमंत्री के आदेश पर मैंने सरेंडर किया है। मलिंगा पहले CMR (चीफ मिनिस्टर रेजिडेंस) गए थे। उसके बाद जयपुर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। पुलिस मलिंगा को लेकर धौलपुर के लिए रवाना हो गई है। उन्हें धौलपुर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। उधर, उन्होंने कहा- DGP ने मुझे फंसाया है। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। कानून इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा।


कानूनी कार्रवाई में मदद

मलिंगा ने मीडियोकर्मियों से कहा- सीएम के पास मैं गया था। उन्होंने कानूनी कार्रवाई में मदद करने के लिए कहा था। जयपुर कमिश्नर ने बताया कि धौलपुर में जांच अधिकारी के सामने मलिंगा को पेश किया जाएगा।


DGP पर फिर आरोप लगाए

मलिंगा ने कहा- DGP के कहने पर ही पुलिस ने गलत धाराएं मुझ पर लगाईं। DGP सजा नहीं दे सकता। कोर्ट सजा सुनाएगा। क्या हाथ-पैर तोड़ने में ही धारा 307 लग जाती है। घायल एईएन अपने ही बयान से बार-बार पलट रहा है। मैं फरार नहीं हुआ। मैं अपने आवास पर ही रह रहा था।


यह था विवाद 28 मार्च को धौलपुर के बाड़ी में गिर्राज सिंह मलिंगा अपने साथियों के साथ एक्सईएन कार्यालय गए थे। आरोप है कि AEN के साथ मारपीट की थी। गंभीर घायल AEN को जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। AEN ने मलिंगा सहित अन्य के खिलाफ धारा 307 जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने अन्य 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।


कांग्रेस नेता का बेटा है AEN हर्षदापति

AEN हर्षदापति कांग्रेस नेता कैप्टन मुकेश वाल्मीकि का बेटा है। मुकेश वाल्मीकि साल 2003 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस मामले में DGP एम.एल. लाठर ने बाड़ी डीएसपी बाबूलाल मीणा और कोतवाल विजय कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया था।


पहले कहा था- DGP रखते हैं व्यक्तिगत दुश्मनी

MLA ने इस विवाद में DGP पर भी निशाना साधा था। मलिंगा ने कहा था कि 'डीजीपी मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी रखते हैं। मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता जसवंत गुर्जर को डीजीपी सपोर्ट करते हैं। जसवंत गुर्जर डीजीपी को दामाद की तरह मानते हैं। 1996 में जसवंत गुर्जर ने मौजूदा डीजीपी को कार गिफ्ट की थी। डीजीपी के ससुर जसवंत गुर्जर के बिजनेस पार्टनर रहे हैं। संबंध निभाने के लिए अब मुझे फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।' जयपुर कमिश्नरेट में सरेंडर के दौरान विधायक ने इसी बात को फिर दोहराया।


चिंतन शिविर से पहले सरेंडर के मायने

कांग्रेस के चिंतन शिविर से ठीक पहले MLA मलिंगा का सरेंडर करना कुछ और ही इशारा करता है। पार्टी फजीहत होती देख सरेंडर करने का दबाव बनाया। पार्टी किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहती थी, जिससे जनता को खराब मैसेज जाए। पिछले करीब डेढ़ महीने से मलिंगा का मामला सुर्खियों में था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।