इस वीडियो में रानू मंडल बतौर शो स्टॉपर रैंप पर डिजाइनर के साथ आती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में 'फैशन' फिल्म का 'जलवा' गाना बज रहा है। इस मौके पर रानू ने पीच कलर का लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही भारी गहने पहने हुए हैं। हालांकि रानू के इस मेकअप को लेकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। यहां तक कि मीम्स भी बन रहे हैं।

दरअसल, रानू मंडल उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां मेकअप आर्टिस्ट ने उनका मेकअप किया। उनका मेकअप लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई। अब जरा इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'ओह भाई...मारो मुझे मारो...।'

रानू मंडल की रेलवे स्टेशन से वायरल हुई वीडियो के स्नैपशॉट के साथ 'बाला' के आयुष्मान खुराना कह रहे हैं- 'गोरी लड़की चाहिए। नीचे यामी गौतम क्रीम का प्रचार कर रही हैं और उनके बराबर में रानू मंडल मेकअप के साथ नजर आ रही हैं।' इससे पहले रानू मंडल का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह महिला प्रशंसक के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दी थीं।