मनोरंजन: मेकअप बिगड़ा पर नहीं बिगड़ा रानू मंडल का सुर, रैंप वॉक के बाद अब ट्रेंड कर रहा है उनका 'नया गाना'

मनोरंजन - मेकअप बिगड़ा पर नहीं बिगड़ा रानू मंडल का सुर, रैंप वॉक के बाद अब ट्रेंड कर रहा है उनका 'नया गाना'
| Updated on: 18-Nov-2019 01:34 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | रानू मंडल (Ranu Mondal) कुछ ही महीनों में सोशल मीडिया के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी छा चुकी हैं और अब रेडियो के जरिए अपने फैन्स को गाना सुना रही हैं। दरअसल, रानू मंडल (Ranu Mondal Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल एफएम स्टूडियो में अपनी सिंगिंग से सबको हैरान कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में रानू मंडल कानपुर पहुंचीं। इस दौरान वह बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आईं, हालांकि अपने लुक और मेकअप के लिए रानू को ट्रोलर्स (Ranu Mondal Trolled) का भी खूब सामना करना पड़ रहा है।

प्रियंका चोपड़ा के गाने पर रैंप वॉक करती दिखी रानू मंडल, मेकअप ने बिगाड़ा चेहरा, यूजर्स ने फिर उड़ाया मजाक

View this post on Instagram

#ranumondal at @redfmindia studios singing the latest song from her upcoming movie ! #redfmindia #ranumondal #studiovisit @sandhyasmakeover @rjsugandha

A post shared by Rj Sugandha (@rjsugandha) on

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में रानू मंडल अपने सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी (Teri Meri Kahani)' गाती नजर आ रही हैं। फैन्स को भी रानू मंडल का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। बता दें, हाल ही में, रानू मंडल (Ranu Mondal) एक फैन को सेल्फी ना देने और उससे बदसलूकी करने के लिए सुर्खियों में आ गईं थीं। उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें रानू का ऐसा व्यवहार देख हर कोई हैरान रह गया। 

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजर-बसर करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) अपने एक वीडियो के जरिए रातोंरात सुपरस्टार बन गईं थीं। इस वीडियो में रानू लता मंगेशकर का 'एक प्यार का नगमा है' गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था। खास बात यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है। हिमेश रेशमिया के अलावा रानू की प्रसिद्धि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी तारीफ की थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।