Brij Bhushan Sharan Singh: अखिलेश को INDI गठबंधन से हटा दीजिए, फिर देखें कितने बड़े योद्धा हैं राहुल- बृजभूषण सिंह

Brij Bhushan Sharan Singh - अखिलेश को INDI गठबंधन से हटा दीजिए, फिर देखें कितने बड़े योद्धा हैं राहुल- बृजभूषण सिंह
| Updated on: 05-Aug-2024 08:00 AM IST
Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कहा, 'गलती से इस देश की जनता ने एक बार उन्हें(कांग्रेस) कुछ सीटें ज्यादा दे दीं। यह सीटें राहुल गांधी की काबिलियत पर नहीं मिली हैं, मैं यह बात दावे से कह रहा हूं। अखिलेश यादव को INDI गठबंधन से हटा दीजिए और फिर देखिए कि राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं। जो खुद बैसाखी पर टिके हुए हैं, वो आज अपनी तुलना अर्जुन और अभिमन्यु से कर रहे हैं?'

संसद में राहुल ने दिया था चक्रव्यूह वाला बयान

29 जुलाई को राहुल ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं।  उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' बनाया गया है। हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे। इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है, जिससे आप लोग डरते हैं। इस दौरान राहुल ने अंबानी और अडानी पर भी निशाना साधा था, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें टोका था। 

राहुल को ईडी कर सकती है गिरफ्तार! 

हालही में कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी और ईडी को लेकर बड़ा बयान दिया था। सियासी गलियारों में उनके इस बयान के मायने निकाले जाने लगे थे। सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि राहुल को गिरफ्तार करने के बारे में सोचना भी नहीं।

सिंघवी ने कहा था, 'अगर ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती भी है, तो देश बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगा! इस बारे में कभी मत सोचना, कभी भी नहीं।'

हालही में राहुल गांधी ने एक पोस्ट में दावा किया था कि सरकार उनके खिलाफ ईडी के छापे की तैयारी कर रही है। हालांकि बीजेपी ने इसे वायनाड घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया था। मामला शुक्रवार का है, जब राहुल के बयान से हड़कंप मच गया था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।