Ajmer: RPSC ने दी बेरोजगारों को बड़ी राहत, 9 परीक्षाओं की तारीखें की घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Ajmer - RPSC ने दी बेरोजगारों को बड़ी राहत, 9 परीक्षाओं की तारीखें की घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
| Updated on: 24-Jun-2020 08:12 PM IST

कोरोना काल (COVID-19) के बीच अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने फिर से कामकाज की रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. आयोग ने प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए अपनी लंबित 9 परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित (Exam dates declared) कर दी है. इसके साथ ही आधा दर्जन परीक्षाओं के साक्षात्कार जल्द ही आयोजित करने को कहा है. इनमें से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2016 के साक्षात्कार की तो तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है.


हालात विपरीत होने पर फिर हो सकता है बदलाव

आयोग सचिव आशीष गुप्ता के मुताबिक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियो को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी गई है. हालांकि आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम में यह भी कहा गया है कि कोरोना के चलते भविष्य में अगर हालात विपरीत हो जाते हैं तो आयोग लिखित परीक्षा और साक्षात्कार कार्यक्रम में बदलाव कर सकता है. यही कारण है आयोग ने फिलहाल लिखित परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया है, लेकिन उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. इसी तरह से साक्षात्कार में भी सिर्फ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2016 के तारीख की घोषणा की है. बाकी परीक्षाओं के साक्षात्कार की तारीख आयोग बाद में जारी करेगा.


आयोग ने इन 9 प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की तारीख जारी की है

1- वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2019- 2 अगस्त 2020

2- लाइब्रेरियन ग्रेड सैकेंड भर्ती परीक्षा- 2 अगस्त 2020

3- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018- 4 से 7 अगस्त 2020

4- असिस्टेंट मेडिकल प्रोफेसर परीक्षा - 11 अगस्त 2020

5- असिस्टेंट मेडिकल प्रोफेसर सुपर स्पेशयलिटी परीक्षा - 13 14 अगस्त 2020

6- इवेल्यूएशन अफसर लिखित परीक्षा - 23 अगस्त 2020

7- डिप्टी कमांडेंट गृह विभाग परीक्षा- 23 अगस्त 2020

8- सीनियर डेमोन्सट्रटर परीक्षा- 13 से 17 सितंबर 2020

9- एसीउएफ फारेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 परीक्षा - 20 से 27 सितंबर 2020


8 जुलाई से होंगे सब इंस्पेक्टर के साक्षात्कार

इनके अलावा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 के साक्षात्कार की तारीख तय कर दी है. आयोग ने इसकी साक्षात्कार तारीख 8 जुलाई से तय की है. इसके साक्षात्कार पूरे होने के बाद आयोग जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2019 के साक्षत्कार आयोजित करेगा. उसके बाद उपाचार्य/ अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान), समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप 2, खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2018 और कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा- 2019 के साक्षात्कार की तारीखे घोषित की जाएंगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।