Rajasthan Vidhan Sabha: लाल डायरी को लेकर विधानसभा में हाथापाई, गुढ़ा ने धारीवाल का माइक नीचे किया
Rajasthan Vidhan Sabha - लाल डायरी को लेकर विधानसभा में हाथापाई, गुढ़ा ने धारीवाल का माइक नीचे किया
Rajasthan Vidhan Sabha : विधानसभा में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा लाल डायरी लेकर पहुंचे, स्पीकर के सामने डायरी लहराई। गुढ़ा यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल का माइक नीचे कर दिया। धारीवाल गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव रख रहे थे। तकरार बढ़ने पर कांग्रेस विधायक रफीक खान बीच में आ गए। रफीक और गुढ़ा के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। धक्का-मुक्की के हालात बनते देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इसके बाद स्पीकर ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने को कहा। मार्शल बुलाकर सदन से निकलवा दिया।
गुढ़ा की स्पीकर से नोक-झोंक, लाल डायरी लहराते रहेइससे पहले राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी लेकर स्पीकर सीपी जोशी के सामने पहुंच गए। स्पीकर ने गुढ़ा से चैंबर में मिलने को कहा और वहां से तत्काल चले जाने को कहा। लेकिन, गुढ़ा स्पीकर के आसन के सामने लगातार लाल डायरी लहराते रहे। काफी देर तक गुढ़ा की स्पीकर से नोक-झोंक होती रही। स्पीकर ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने तक की चेतावनी दी, लेकिन वे नहीं माने। काफी देर नोक-झोंक के बाद गुढ़ा स्पीकर के सामने से हटे और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के सामने पहुंचकर उनका माइक नीचे कर दिया।