यूक्रेन में फंसे भारतीय: बसी बसाई गृहस्थी छोड़ आए कीव में, 12 घंटे की ड्राइव कर पहुंचे पोलैंड बॉर्डर, ट्रांजिट वीजा का इंतजार

यूक्रेन में फंसे भारतीय - बसी बसाई गृहस्थी छोड़ आए कीव में, 12 घंटे की ड्राइव कर पहुंचे पोलैंड बॉर्डर, ट्रांजिट वीजा का इंतजार
| Updated on: 25-Feb-2022 03:24 PM IST
हम लोगों को आनन-फानन में बताया गया कि अब या तो आप यहीं रुककर अपना बचाव करें या फिर अपने मुल्क वापस चले जाएं। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। बसी बसाई गृहस्थी है। इतनी आसानी से सब कुछ नहीं छूटता लेकिन जान बचानी थी तो क्या करते। सब छोड़ आए कीव में। बस अपनी गाड़ी उठाई। कुछ जरूरी दस्तावेज लिए और मुख्य हाई-वे छोड़कर दूसरे रास्तों से पोलैंड बॉर्डर की ओर बढ़ चले। 12 घंटे के कठिन सफर के बाद इस वक्त में पोलैंड बॉर्डर पर हूं और यहां पर 15 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। समझ नहीं आ रहा है कि पोलैंड बॉर्डर से प्रवेश मिलेगी भी या नहीं। हालात बहुत खराब हैं। फिलहाल अभी यह इलाका सुरक्षित है। लेकिन जिस तरीके से रूसी सेना आगे बढ़ रही है, उससे कुछ कहा नहीं जा सकता है। दिल्ली के द्वारका निवासी राकेश समेत कई लोगों ने अमर उजाला डॉट कॉम से फोन पर बातचीत में यूक्रेन के ताजा हालात की पूरी जानकारी दी।

पोलैंड के ट्रांजिट वीजा का इंतजार

राकेश कहते हैं उनका यूक्रेन की राजधानी कीव में उनका रेस्टोरेंट है। वे कहते हैं कि रूस और यूक्रेन का विवाद तो बहुत लंबे समय से चल रहा था, लेकिन हालात एकदम बदल जाएंगे इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था। वह कहते हैं पिछले हफ्ते उन्होंने भारत वापसी के लिए टिकट कराए कि अब वापस निकल चलना चाहिए। लेकिन बीती सुबह से रूस ने हमले करने शुरू कर दिए। ऐसे में उनके पास अब अपने वतन वापसी के सिवा कोई रास्ता नहीं था और वतन वापसी के लिए कोई साधन भी नहीं उपलब्ध थे। ऐसे में अब वह सिर्फ पोलैंड बॉर्डर पर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें पोलैंड का ट्रांजिट वीजा मिल जाए ताकि वह पोलैंड सुरक्षित पहुंच सके।

राकेश के साथ ही हैदराबाद के रहने वाले पिताली श्रीकांत कहते हैं कि वे जब कीव से निकल रहे थे तो उनके सामने ही एयरपोर्ट पर लगातार धमाके किए जा रहे थे। वह कहते हैं उन्हें नहीं पता वह शहर जिसने उनको सब कुछ दिया अब वहां के अब क्या हालात हैं। क्योंकि वे उस शहर से तकरीबन 15 घंटे की दूरी पर पोलैंड बॉर्डर पहुंच चुके हैं। पिताली श्रीकांत कहते हैं कि पिछले सात सालों से यूक्रेन में रह रहे थे। उन्हें वहां की नागरिकता मिल चुकी थी। अपनी बसी बसाई पूरी गृहस्थी को ऐसे ही छोड़कर चले आना उनके लिए सपनों के बिखरने जैसा है। वे कहते हैं उनकी आंखों के सामने पूरे शहर को ध्वस्त किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब उनको यह पता चला कि अब यहां रुकना मुनासिब नहीं है तो वह लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहे लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिल पाई।

श्रीकांत बताते हैं कि उन्होंने तो अपने स्थानीय इलाके में बसे भारतीयों को भी अपने रेस्टोरेंट में शरण दी था। लेकिन उनके पास सीमित संसाधन थे और वह सब खत्म होने की कगार पर आ गए। वह कहते हैं जब राशन पानी सब खत्म हो गया, तब वह अपना सब कुछ छोड़कर पोलैंड बॉर्डर की ओर बढ़े हैं। वे कहते हैं डर इस बात का है कि ट्रांजिट वीजा मिल पाएगा या नहीं। उनके साथ सफर कर रहे दिल्ली के ही हरीश बताते हैं कि अगर ट्रांजिट वीजा नहीं मिला या कई दिन यहां पर लाइन में लगना पड़ा, तो संभव है कि रूसी सेना इस इलाके तक पहुंच जाए और फिर क्या होगा उसका कुछ अंदाजा नहीं है।

ट्रांजिट वीजा देने से इंकार

दिल्ली के राकेश ने अमर उजालाडॉट कॉम से बातचीत में कहा कि अगर उन्हें पोलैंड बॉर्डर से एंट्री नहीं मिलती है, तो उनके पास भारत आने के सभी रास्ते फिलहाल बंद नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने कीव में भारतीय दूतावास से बहुत संपर्क किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। वह कहते हैं कि इस वक्त वह पोलैंड बॉर्डर पर हैं, जहां पर हजारों की संख्या में भारतीय मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि वह पैदल जाकर बॉर्डर तक नहीं जा सकते हैं क्योंकि 15 किलोमीटर से ज्यादा की लंबी लाइन लगी है और जो जानकारी बॉर्डर से मिल रही है वह यही है कि फिलहाल पोलैंड ने ट्रांजिट वीजा देने से मना कर दिया है।

उनका कहना है अगर पोलैंड ट्रांजिट वीजा नहीं देगा तो सभी भारतीयों को इसी इलाके में शरण लेनी होगी। क्योंकि वापस जाना खतरे से खाली नहीं है। फिलहाल इस इलाके में अभी युद्ध जैसे हालात तो नहीं है, लेकिन पूरे यूक्रेन में जो हालात है उससे यह इलाका अछूता रहेगा इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह पोलैंड से गुजारिश करें और भारतीयों को दस्तावेज जांच के साथ ट्रांजिट वीजा दें, ताकि वह पोलैंड से भारत वापस आ सकें। राकेश कहते हैं उनके पूरे जिंदगी की जमा पूंजी फिलहाल यूक्रेन में ही रह गई है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।