Bollywood: शंकर महादेवन, जॉन मैकलेनघन और जाकिर हुसैन, एक खास गाना ला रहे हैं

Bollywood - शंकर महादेवन, जॉन मैकलेनघन और जाकिर हुसैन, एक खास गाना ला रहे हैं
| Updated on: 22-Sep-2020 06:22 PM IST
न्यूज हेल्पलाइन . मुम्बई | शंकर महादेवन अपने खास गीत और शंकर-एहसान-लॉय के बेहतरीन कम्पोसिशन के लिए जाने जाते हैं। शंकर महादेवन के हाल ही में इंडियन-वेस्टर्न गाने के कम्पोसिशन को भी खूब पसंद किया गया जा रहा हैं। अमेजॉन प्राइम के ओरिजनल सिरीज 'बंदिश‌ बेन्डेट्स में शंकर महादेवन ने और उनके बेटे शिवम महादेव ने अपनी कमाल की जुगलबंदी दिखाई और सिरीज के हर एपिसोड में भारतीय संगीत के बेहतरीन गानों को भी देखने मिला।

वहीं अब शंकर अपने नए गाने की तैयारी कर रहें हैं। शंकर महादेवन ने आज इंस्टा पर अपने बेहतरीन साथी और कलाकारों को गुरु मानते हुए उनकी तस्वीर शेयर की और जानकारी दी कि वह जल्द ही अपने दिल के करीब और सबसे स्पेशल गाने को पेश करने जा रहें। बता दें कि,‌शंकर महादेवन ने इंग्लिश गिटारिस्ट जॉन मैकलेनघन जो भारतीय संगीत में खूब रूची रखते हैं और तबला मास्टर जाकिर हुसैन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। जॉन भले ही इंग्लिश गिटारिस्ट हैं पर वह कई भारत के संगीत कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं और भारत के संगीत के प्रति अपना लगाव भी जाहिर कर चुके हैं। वहीं भारतीय तबला वादक मास्टर जाकिर हुसैन को कौन नहीं जानता। जाकिर जी को भारतीय सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजा गया हैं।

शंकर महादेवन ने अपनी‌ और जॉन एंव जाकिर जी की तस्वीर शेयर की और जल्द स्पेशल गाना लाने की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा,' इन दो जिंदादिली प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ जल्द ही कुछ स्पेशल और मेरे दिल के करीब गाने को रिलीज करूंगा। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इन्हें अपना गुरु कह सकता हूं..बने रहिए हमारे साथ!!' इसी के साथ शंकर ने जॉन एंव जाकिर जी को टैग किया। और शंकर के इस पोस्ट को उनके बेटे शिवम ने कमेंट कर अपनी खुशी भी जाहिर की।

शंकर महादेवन हमेशा संगीत से जुड़े और अपने साथी कलाकारों के कामों को सराहते रहते हैं हाल ही में उन्होंने ए.आर रहमान के जी 5 की फिल्म 'अटकन-चटकन' जो की एक छोटे बच्चे के संगीतकार बनने की कहानी और उसके गुरु से उसके खास संबंध पर बनी हैं उसे शेयर किया था और ए.आर रहमान और छोटे संगीतकार का किरदार निभा रहें कलाकार जो की असल जिंदगी में संगीतकार हैं लिडियन नदस्वरम  उनको शुभकामनाएं दी। बता दें कि ,लिडियन जिन्हें दुनिया का सबसे अच्छा बाल पियानोवादक और ए.आर.रहमान की खोज माना जाता है।

हाल ही में शंकर महादेवन ने अमेजॉन प्राइम सिरीज 'बंदिश बेन्डट्स' में अपनी तुकबंदी से इस म्युजिकल रोमांस सिरीज को बहुत ही बेहतरीन बनाया। 10 एपिसोड के इस सिरीज़ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। जिसमें गानों के साथ साथ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और वेस्टर्न म्यूजिक के ताल मेल को बहुत अच्छे से पर्सेंट किया और गाया गया हैं। वहीं इस सिरीज में शंकर के बेटे शिवम महादेव ने भी गाना गाया हैं। इस सिरीज के सभी गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कम्पोस किया हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।