Cyclone Tauktae: PM के गुजरात दौरे पर शिवसेना-NCP ने उठाए सवाल, पूछा- महाराष्ट्र के साथ भेदभाव क्यों?

Cyclone Tauktae - PM के गुजरात दौरे पर शिवसेना-NCP ने उठाए सवाल, पूछा- महाराष्ट्र के साथ भेदभाव क्यों?
| Updated on: 19-May-2021 09:57 PM IST
Cyclone Tauktae: शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात और दीव में चक्रवाती तू्फान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पर प्रशन उठाए हैं। NCP ने पूछा है कि क्या यह महाराष्ट्र के साथ भेदभाव नहीं है क्योंकि वह (महाराष्ट्र) भी इस तूफान से प्रभावित हुआ है।

'गुजरात में कमोजर सरकार'

शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि इस राज्य की कमान उनके गृह राज्य गुजरात के विपरीत एक मजबूत मुख्यमंत्री के हाथों में है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री अपने राज्य का दौरा कर रहे हैं जहां एक कमजोर राज्य सरकार है और चक्रवात ने अधिकतम नुकसान पहुंचाया है।’ राउत ने कहा कि चक्रवात ने महाराष्ट्र और गोवा में भी तबाही मचाई है। 

'महाराष्ट्र के साथ भेदभाव क्यों?'

महाराष्ट्र के मंत्री एवं NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) दमन, दीव और गुजरात में चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे प्रभावित कुछ इलाकों का क्यों नहीं? क्या यह साफ-साफ भेदभाव नहीं है?' NCP महाराष्ट्र में शिवसेना नीत राज्य सरकार के घटकों में एक है।

गुजरात में 45 लोगों की मौत

बता दें, गुजरात में सोमवार देर रात दस्तक देने से पहले, चक्रवात ने महाराष्ट्र के कई इलाकों खासकर तटीय इलाकों में नुकसान पहुंचाया। चक्रवाती तूफान ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तबाही की छाप छोड़ी है, 12 जिलों में 45 लोगों की जान चली गई। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।