Corona Update Churu: छह कोरोना रोगी ठीक हुए, आठ नए पाॅजिटिव
Corona Update Churu - छह कोरोना रोगी ठीक हुए, आठ नए पाॅजिटिव
चूरू। गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 6 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं जबकि बाहर से आए 8 अन्य लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि ठीक हुए कोरोना रोगियों में सरदारशहर के वार्ड 10 का एक व्यक्ति, मालकसर व पूलासर का एक-एक कोरोना रोगी शामिल हैं। इसके अलावा चूरू के लादड़िया, रतनगढ़ के वार्ड 2 तथा रतनगढ के वार्ड 6 के एक-एक कोरोना रोगी की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंन बताया कि गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में जो आठ व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं, वे सब बाहर से आए व्यक्ति हैं। इनमें सांडवा के वार्ड 3 का दिल्ली से आया एक व्यक्ति, बंधनाऊ सरदारशहर के भिवंडी से आए पांच व्यक्ति, चूरू के वार्ड 41 के मुंबई से आए दो व्यक्ति शामिल हैं।