Rajasthan: पंजाब के व्यापारी से छह लाख की लूट, थानेदार और दो कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, तीन फरार

Rajasthan - पंजाब के व्यापारी से छह लाख की लूट, थानेदार और दो कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, तीन फरार
| Updated on: 19-Feb-2022 03:43 PM IST
राजस्थान के पाली में शिवपुरा थाना पुलिस की लूट करने की वारदात सामने आई है। थाने के अधिकारी और अन्य पुलिस जवानों ने अपने एजेंट के जरिए पंजाब के ज्वेलरी व्यापारी को लूट लिया। व्यापारी और उसके दो साथियों के साथ मारपीट कर दो परिचितों के अकाउंट में एक दो लाख रुपए भी ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित ने आरोप लगया कि पुलिस ने उनके पास रखी करीब चार लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी ले ली थी।

लूट की वारदात के बाद फरियादी ने पाली के सदर थाना में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एसपी राजन दुष्यंत ने मामले की जांच करवाई तो पूरा सच सामने आ गया। इसके बाद शिवपुरा थानाप्रभारी अनिल सारण, कॉन्स्टेबल गीगाराम और तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया है। शिवपुरा थाने का हेड कॉन्स्टेबल मीठालाल, कॉन्स्टेबल मनीष विश्नोई और लूट की वारदात का मास्टर मास्टर अमृत सोनी फरार है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इधर,  एसपी ने थाना अधिकारी अनिल और दो कॉन्स्टेबल गीगाराम और तुलसीराम को निलंबित कर दिया है।  

क्या है पूरा मामला

पाली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह (32) पुत्र सरदार गोविंद सिंह आर्टिफिशियल ज्वेलरी का लंबे समय से काम करते हैं। जोधपुर के रहने वाला अमृत सोनी सुरेंद्र का परिचित है। उसके कहने पर सुरेंद्र अपनी ज्वेलरी की मार्केटिंग करने के लिए 15 फरवरी को अपने दोस्त लविस (19) के साथ पाली आए थे। 

एसपी ने बताया कि आरोपी अमृत नए खरीदार जोड़ने का झांसा देकर पीड़ित को ब्यावर से पाली की तरफ लेकर आया। जाडन टोल नाके के पास पहुंचने पर दो गाड़ियों में सवार पुलिसकर्मियों ने व्यापारी व उसके दोस्त को अपनी गाड़ी बैठाया और जंगल की तरफ ले गए। रास्ते में दोनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर और मारपीट कर दो लाख रुपए और ज्वेलरी लूट ली। बाद में व्यापारी को अजमेर रोड़ पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद फिरयादी थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया।  


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।