जयपुर: मैरिज एनिवर्सरी से पहले सैंट जेवियर की एचओडी, पति और बच्चे की माैत
जयपुर - मैरिज एनिवर्सरी से पहले सैंट जेवियर की एचओडी, पति और बच्चे की माैत
सीकर/जयपुर | सीकर में जयपुर-बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव के पास शुक्रवार सुबह 7:45 बजे फॉरच्यूनर व स्विफ्ट काराें की भीषण टक्कर में जयपुर निवासी दंपती व बेटे सहित 4 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि बच्चे सहित 3 घायल हुए।हादसे में स्विफ्ट कार सवार निजी कंपनी में इंजीनियर नितिन नेवार (41), उनकी पत्नी सेंट जेवियर काॅलेज में इकाेनाॅमिक्स की एचओडी सपना (39) व 8 वर्षीय बेटे दर्श के अलावा फॉरच्यूनर कार में सवार बीकानेर निवासी पुष्पा की माैत हुई।बनीपार्क निवासी नितिन के 12 साल के बेटे तनय के अलावा राजस्थान साइकिल एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश व सदस्य रतनलाल घायल हुए हैं। मृतक पुष्पा रतनलाल की पत्नी थीं। नितिन परिवार के साथ पंजाब के अबाेहर में शादी समाराेह में जा रहे थे। उनकी 23 नवंबर काे मैरिज एनिवर्सरी भी थी। फॉरच्यूनर सवार लाेग बीकानेर में साइकिल रेस चैंपियनशिप कराने के बाद जयपुर लौट रहे थे।