Coronavirus: मोदी सरकार का सख्त फैसला, चीन को खराब किट के बदले नहीं दिया जाएगा एक भी पैसा

Coronavirus - मोदी सरकार का सख्त फैसला, चीन को खराब किट के बदले नहीं दिया जाएगा एक भी पैसा
| Updated on: 27-Apr-2020 08:36 PM IST
नई दिल्ली: सरकार ने कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण की जांच के लिए चीन से आई खराब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट (Rapid Antibody Test Kits) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। क्वालिटी में घटिया पाई गईं ये किट चीनी कंपनियों को वापस लौटाई जाएंगी और पेमेंट भी नहीं दिया जाएगा। आईसीएमआर (ICMR) ने इनके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा। 

आईसीएमआर ने कहा है कि कई राज्यों ने इन किट की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी, उसके बाद इसकी पड़ताल की गई। यह पाया कि किट से जो रिजल्ट आ रहे हैं, उनमें बहुत ज्यादा वेरिएशन हो रहा है। लिहाजा, इन किट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। अब चीन से आई इन तमाम  किट को कंपनियों को वापस भेजने का सरकार ने फैसला किया है। 

आईसीएमआर ने कहा है कि विश्वभर में एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट की मांग है। कई देशों में इसे बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है। कोविड-19 से निपटने के लिए किट्स मंगाई गई और राज्यों को दी गई। हालांकि जिन कंपनियों Biomedemics और Wondfo से ये किट मंगवाई गई थीं, उनको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट हासिल है। 

ICMR ने इन दोनों कंपनियों को पेमेंट नहीं किया है। किट के रिजल्ट को लेकर शिकायत मिलने के बाद इन कंपनियों को किट वापस करने का फैसला किया गया। चार निविदाओं के बाद इन किट्स के रेट निर्धारित किए गए थे। ये पहला मौका था जब भारत की किसी एजेंसी ने इस तरह की किट्स मंगाई थी। कुछ किट्स की सप्लाई होने के बाद आईसीएमआर ने इनकी फील्ड में गुणवत्ता जांच शुरू की। Guangzhou Wondfo Biotech और Zhuhai Livzon Diagnostic कंपनियों के रैपिड टेस्टिंग पर रोक है। राज्यों को कहा गया कि इन दोनों कंपनियों के टेस्टिंग किट वापस करें।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।