शिक्षा: शिक्षकों ने सौंपा परेशानियों से जुड़ा ज्ञापन, कोरोना काल में संकट से जूझ रहे शिक्षक

शिक्षा - शिक्षकों ने सौंपा परेशानियों से जुड़ा ज्ञापन, कोरोना काल में संकट से जूझ रहे शिक्षक
| Updated on: 09-Jul-2020 08:50 PM IST
पाली | राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश स्तरीय समस्त ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन के क्रम में पाली जिला स्तर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र मोबारसा एवं भगवानसिंह चारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष हिम्मतसिंह टेवाली ने बताया कि राजस्थान के शिक्षक कोविड 19 महामारी मे अनेक दैनिक कार्यों को लेकर बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं। राज्य सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार इस चीज को लगातार टाल रही है।

वर्तमान में लोकडाउन में जहाँ विद्यालयों में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य सरकार आसानी से कर सकती है ।युवा संघ राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रतिबंधित जिलों डार्क जोन, टीएसपी क्षेत्रों सहित सभी शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाकर अविलंब स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें। पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सभी कर्मचारियों के मार्च का बकाया वेतन भुगतान करने ,बीएलओ शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षकों की सहमति जरूर लेने, बीएलओ व कुककम हेल्परों का मानदेय बढाने ,पंचायत सहायकों के स्थाईकरण व मानदेय वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने शिक्षा विभाग संबंधी मांगो नोशनल परिलाभ संबंधी सभी जिलों एक समान आदेश जारी करने ,दो वर्ष के परीवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों के स्थाईकरण करना, वर्ष 2020-21 का डीपीसी केलेंडर जारी करने , अजमेर संभाग में विज्ञान गणित की डीपीसी दो वर्ष से अटकी हुई है जल्दी डीपीसी की जाए ,पीडी मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान तुरंत किया जाना, प्रबोधक पद हेतु पद्दोन्नति लागू करने, पातेय वेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापकों को डीपीसी मे वरिष्ठता का लाभ देकर पद्दोन्नति की जाय ,बकाया शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स का स्थाईकरण किया जाए आदि को लेकर शिक्षामंत्री के नाम अलगसे ज्ञापन दिया । सभी शिक्षकों मे भारी रोष देखने को मिला । प्रवक्ता अनुराग सोलंकी  ने बताया कि अगर सरकार इन मांगो पर अतिशीघ्र अमल नहीं करेगी तो आंदोलन को ओर भी उग्र किया जाएगा । आज ज्ञापन देने में जगमोहन वर्मा, लक्ष्मणलाल राठौड़, दीपक जावा, रमेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित हुए ।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।