शिक्षा / शिक्षकों ने सौंपा परेशानियों से जुड़ा ज्ञापन, कोरोना काल में संकट से जूझ रहे शिक्षक

Vikrant Shekhawat : Jul 09, 2020, 08:50 PM
पाली | राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश स्तरीय समस्त ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन के क्रम में पाली जिला स्तर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र मोबारसा एवं भगवानसिंह चारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष हिम्मतसिंह टेवाली ने बताया कि राजस्थान के शिक्षक कोविड 19 महामारी मे अनेक दैनिक कार्यों को लेकर बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं। राज्य सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार इस चीज को लगातार टाल रही है।

वर्तमान में लोकडाउन में जहाँ विद्यालयों में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य सरकार आसानी से कर सकती है ।युवा संघ राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रतिबंधित जिलों डार्क जोन, टीएसपी क्षेत्रों सहित सभी शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाकर अविलंब स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें। पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सभी कर्मचारियों के मार्च का बकाया वेतन भुगतान करने ,बीएलओ शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षकों की सहमति जरूर लेने, बीएलओ व कुककम हेल्परों का मानदेय बढाने ,पंचायत सहायकों के स्थाईकरण व मानदेय वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने शिक्षा विभाग संबंधी मांगो नोशनल परिलाभ संबंधी सभी जिलों एक समान आदेश जारी करने ,दो वर्ष के परीवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों के स्थाईकरण करना, वर्ष 2020-21 का डीपीसी केलेंडर जारी करने , अजमेर संभाग में विज्ञान गणित की डीपीसी दो वर्ष से अटकी हुई है जल्दी डीपीसी की जाए ,पीडी मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान तुरंत किया जाना, प्रबोधक पद हेतु पद्दोन्नति लागू करने, पातेय वेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापकों को डीपीसी मे वरिष्ठता का लाभ देकर पद्दोन्नति की जाय ,बकाया शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स का स्थाईकरण किया जाए आदि को लेकर शिक्षामंत्री के नाम अलगसे ज्ञापन दिया । सभी शिक्षकों मे भारी रोष देखने को मिला । प्रवक्ता अनुराग सोलंकी  ने बताया कि अगर सरकार इन मांगो पर अतिशीघ्र अमल नहीं करेगी तो आंदोलन को ओर भी उग्र किया जाएगा । आज ज्ञापन देने में जगमोहन वर्मा, लक्ष्मणलाल राठौड़, दीपक जावा, रमेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित हुए ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER